Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

UAE में भारतीय चालक ने जीती 33 करोड़ रुपए की लॉटरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें UAE में भारतीय चालक ने जीती 33 करोड़ रुपए की लॉटरी
, रविवार, 25 दिसंबर 2022 (18:11 IST)
दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में एक भारतीय चालक ने साप्ताहिक लॉटरी में 1.5 करोड़ दिरहम (33 करोड़ रुपए) जीते हैं। एक आभूषण कंपनी के लिए काम करने वाले भारतीय चालक ने एमिरेट्स ड्रॉ ईएएसवाई6 के पहली बार 2 टिकट खरीदे थे।

एक आभूषण कंपनी के लिए काम करने वाले अजय ओगुला (31) ने एमिरेट्स ड्रॉ ईएएसवाई6 के पहली बार 2 टिकट खरीदे थे। वर्तमान में एक ज्वेलरी कंपनी में चालक के रूप में काम कर रहे ओगुला दक्षिणी भारत स्थित अपने गांव से चार साल पहले यूएई आए थे।

‘गल्फ न्यूज’ ने ओगुला के हवाले से कहा, अपने वरिष्ठ के साथ एक चर्चा के दौरान, मैंने एमिरेट्स ड्रॉ में किसी व्यक्ति द्वारा अच्छी खासी राशि जीतने के बारे में खबर पढ़ने का उल्लेख किया, जिस पर मेरे वरिष्ठ ने मुझे सलाह दी कि ‘तुम इधर-उधर धनराशि बर्बाद करते रहते हो, तुम इस पर धन क्यों नहीं खर्च करते।

खबर के अनुसार, अपने नियोक्ता की सलाह के बाद, ओगुला ने एमिरेट्स ड्रॉ मोबाइल ऐप अपने मोबाइल फोन पर इंस्टॉल किया और 2 लॉटरी के टिकट खरीदे थे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona India Update : देश के 36 जिले कोरोना मामले में बढ़ा रहे हैं टेंशन, ICMR ने जारी किए डरावने आंकड़े