Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लंदन में भारतीय मूल की महिला की चाकू घोंप कर हत्या

Advertiesment
हमें फॉलो करें लंदन में भारतीय मूल की महिला की चाकू घोंप कर हत्या

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 15 मई 2024 (12:56 IST)
Indian killed in London : ब्रिटेन की राजधानी लंदन में अब एक भारतीय मूल की महिला की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई। इस महिला की पहचान अनिता मुखी के रूप में हुई है। अनिता की उम्र 66 साल बताई जा रही है। यह घटना 9 मई की है, हालांकि स्थानीय मीडिया में अब जाकर यह खबर प्रकाशित हुई है।

महिला की हत्‍या क्‍यों की गई यह अब तक सामने नहीं आ सका है। हालांकि आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबकि अनिता मुखी इंग्लैंड की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) में चिकित्सा सचिव के रूप में काम करती थी। वह 9 मई को दिन में करीब 12 बजे लंदन के एडगवेयर इलाके में बर्न ओक ब्रॉडवे बस स्टॉप पर इंतजार कर रही थीं, तभी एक शख्स वहां आया और उन पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले से अनिता की छाती और गर्दन में गहरी जख्म बन गए और मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

इस हमले से वहां अफरातफरी का माहौल बन गया और कई लोग घबराकर इधर-उधर भारने लगे। इस बीच कुछ लोगों ने पुलिस को इस घटना खबर दी, लेकिन पुलिसवालों के वहां पहुंचने से पहले ही हमलावर मौके से फरार हो गया था।

पुलिस ने फिर पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया और फिर उसी दिन उत्तरी लंदन के कॉलिंडेल इलाके में एक शख्स को हत्या के शक में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने फिर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां उसे हिरासत में भेज दिया है।

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने इस घटना को लेकर कहा कि आरोपी लंदन के ओल्ड बेली कोर्ट में पेश हुआ। इस मामले पर अब अगस्त में अगली सुनवाई होगी, इसमें उसकी दोषसिद्धी को लेकर जिरह होगी। इस मामले में क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (सीपीएस) ने अदालत को बताया कि मौत का शुरुआती कारण छाती और गर्दन के सामने तेज वार की चोटें पाई गई है। बता दें कि मुखी के परिवार के मुताबिक 66 साल की अनिता मुखी एक विवाहित मां और अपने परिवार के प्रति समर्पित दादी थीं, जिन्होंने एनएचएस में चिकित्सा सचिव के रूप में अंशकालिक काम भी किया था।
Edited by Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Lok Sabha Election 2024: श्रीनगर में मतदान का प्रतिशत कामयाबी या नाकामयाबी, बवाल थम नहीं रहा