Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऋषि सुनक ने अपने स्टॉफ कर्मचारियों को पोंगल पर केले के पत्तों पर खिलाया खाना

हमें फॉलो करें ऋषि सुनक ने अपने स्टॉफ कर्मचारियों को पोंगल पर केले के पत्तों पर खिलाया खाना
, बुधवार, 18 जनवरी 2023 (09:35 IST)
नई दिल्ली। भारतवंशी ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इसमें उनके कार्यालय के कर्मचारियों और कई अधिकारियों को केले के पत्तों पर पारंपरिक भोजन खाते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को ट्विटर पर कई लोगों ने शेयर किया है। कर्मचारी केले के पत्ते पर पारंपरिक दावत खा रहे थे और उन्हें धोती पहने पुरुषों द्वारा परोसा जा रहा है।
 
इस 26 सेकंड के क्लिप में ऋषि सुनक के कार्यालय के कर्मचारियों को लंदन में 10, डाउनिंग स्ट्रीट में उनके द्वारा आयोजित पोंगल के अवसर पर परोसे जाने वाले भोजन का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है। कर्मचारी केले के पत्ते पर पारंपरिक दावत खा रहे थे और उन्हें धोती पहने पुरुषों द्वारा परोसा जा रहा है।
 
अपने एक वीडियो संदेश में ऋषि सुनक ने कहा कि मैं इस सप्ताह के अंत में थाई पोंगल मनाने वाले सभी लोगों को अपनी शुभकामनाएं भेजता हूं। मुझे पता है कि देशभर के परिवारों के लिए यह त्योहार कितना मायने रखता है। मैं इस थाई पोंगल के लिए यहां और दुनिया भर में सभी के स्वास्थ्य, खुशी और समृद्धि की कामना करता हूं।
 
पोंगल का त्योहार तमिलनाडु में 15 जनवरी को पूरे उल्लास के साथ मनाया गया। तमिल समुदाय के लोग जहां भी रहें, वे इस उत्सव का बेहद आनंद लेते हैं। फसल से जुड़े पोंगल उत्सव के अवसर पर लोगों अपने घरों को ना सिर्फ सजाते हैं, बल्कि सुबह जल्दी जगकर पूजा-अर्चना भी करते हैं। फिर वे लोग चावल और गुड़ से बनी मिठाई पोंगल बनाते हैं और नए महीने में खुशी एवं समृद्धि के भाव के साथ 'पोंगल-ओ-पोंगल' गीत गाते हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Petrol Diesel Prices : क्रूड ऑइल के भावों में हुई 2 डॉलर की वृद्धि, गंगानगर में पेट्रोल 113 रुपए के पार पहुंचा