Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डोनाल्ड ट्रंप के प्रतिबंधों का अंतरराष्ट्रीय अपराध कोर्ट ने किया विरोध, न्याय और मानवाधिकारों को लेकर की यह अपील

Advertiesment
हमें फॉलो करें Donald Trump

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

हेग , शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025 (17:57 IST)
Donald Trump News : अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय ने शुक्रवार को अपने सदस्य देशों से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के खिलाफ खड़े होने का आह्वान करते हुए कहा कि यह कदम उसके स्वतंत्र और निष्पक्ष न्यायिक कार्य को नुकसान पहुंचाने का प्रयास है। अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय 'व्हाइट हाउस' ने प्रतिबंधों के संबंध में बृहस्पतिवार को कार्यकारी आदेश जारी किया। अमेरिका का कहना है कि उसे और उसके करीबी सहयोगी इसराइल को निशाना बनाने वाली अवैध और निराधार कार्रवाइयों के  कारण उसने यह कदम उठाया है।
इस आदेश में पिछले साल गाजा में युद्ध अपराधों के लिए इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ  अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट का संदर्भ दिया गया। हेग स्थित न्यायालय ने कहा कि वह इस कदम की 'निंदा' करता है।
न्यायालय ने एक बयान में कहा, 'न्यायालय अपने  कर्मियों के साथ मजबूती से खड़ा है और दुनियाभर में अत्याचारों के लाखों निर्दोष पीड़ितों को न्याय और उम्मीद प्रदान  करना जारी रखने का संकल्प लेता है। बयान में कहा गया कि हम अपने 125 सदस्य देशों, नागरिक समाज और दुनिया के सभी देशों से न्याय और मौलिक  मानवाधिकारों के लिए एकजुट होने का आह्वान करते हैं।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईवीएफ के जरिए दुनिया में पहली बार कंगारू का भ्रूण विकसित