Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सॉफ्टवेयर सेंध से इंटरनेट पर हड़कंप, छोटी-बड़ी कंपनियों के लिए पैदा हुआ खतरा

Advertiesment
हमें फॉलो करें सॉफ्टवेयर सेंध से इंटरनेट पर हड़कंप, छोटी-बड़ी कंपनियों के लिए पैदा हुआ खतरा
, शनिवार, 11 दिसंबर 2021 (15:37 IST)
बोस्टन। दुनियाभर में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किए जाने वाले एक सॉफ्टवेयर 'टूल' में बड़ी सेंध की वजह से दुनिया के कई छोटे-बड़े संगठनों के लिए खतरा पैदा हो गया है। साइबर सुरक्षा फर्म क्राउडस्ट्राइक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष-आसूचना एडम मेयर्स ने कहा कि इंटरनेट पर तबाही मची हुई है। लोग इस सेंध को ठीक करने के लिए मशक्कत कर रहे हैं।
 
उन्होंने शुक्रवार को कहा कि यह 'बग' अस्तित्व में आने के 12 घंटों में 'पूर्ण रूप से नुकसान पहुंचाने के लिए तैयार हो गया था। इसका मतलब है कि साइबर अपराधियों ने इसके दुरुपयोग के लिए 'उपकरण' तैयार कर लिए हैं।
 
मेयर्स के अनुसार यह पिछले कई वर्षों में कम्प्यूटर प्रणाली के लिए सबसे बड़ी सेंध साबित हो सकती है। जब तक इसे ठीक नहीं किया जाता है, यह अपराधियों, जासूसों और नौसिखियों को समान रूप से आंतरिक नेटवर्क तक आसान पहुंच प्रदान करता है। इसके जरिए वे महत्वपूर्ण आंकड़े चोरी कर सकते हैं, मालवेयर डॉल सकते हैं और महत्वपूर्ण जानकारी को मिटा सकते हैं।
 
वहीं साइबर सुरक्षा कंपनी टेनेबल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमित योरान ने इसे पिछले 1 दशक की सबसे बड़ी सेंध करार देते हुए कहा कि यह आधुनिक कम्प्यूटिंग के इतिहास में सबसे बड़ी गड़बड़ी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पिनाका रॉकेट प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण, मारक क्षमता है 40 किमी