तेहरान। ईरान ने परमाणु समझौते की टीम में शामिल एक वार्ताकार को जासूसी करने के संदेह में गिरफ्तार कर लिया है।
न्यायिक प्रवक्ता गुलामहोसैन मोहसेनी इजेही ने रविवार को साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गिरफ्तार किया गया शख्स 'परमाणु दल में घुसपैठ करने वाला एक जासूस' है। उन्होंने कहा कि इस व्यक्ति को जमानत पर छोड़े जाने से पहले कई दिनों तक हिरासत में रखा गया था, लेकिन इस संबंध में जांच अभी भी जारी है।
ईरान के अभियोजक जनरल ने गत 16 अगस्त को घोषणा किया था हिरासत में लिए गए शख्स का संबंध ब्रितानी खुफिया एजेंसियों से है और उसके पास दोहरी नागरिकता है। हालांकि उन्होंने उसके परमाणु वार्ताकार टीम का सदस्य होने की बात नहीं कही थी।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, जर्मनी और रूस के साथ हुए परमाणु समझौते के बाद ईरान पर लगे प्रतिबंध हटा लिए गए थे। इस व्यक्ति की गिरफ्तारी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। (वार्ता)