Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पत्नी को पुरुष डॉक्टर ने लगाई कोविड वैक्सीन, गुस्साए नेता ने गवर्नर को जड़ा थप्पड़

Advertiesment
हमें फॉलो करें पत्नी को पुरुष डॉक्टर ने लगाई कोविड वैक्सीन, गुस्साए नेता ने गवर्नर को जड़ा थप्पड़
, सोमवार, 25 अक्टूबर 2021 (10:06 IST)
तेहरान। ईरान में एक गवर्नर को वहां के स्थानीय नेता ने मंच पर सरेआम थप्पड़ मार दिया। वह भी इसलिए कि उसकी पत्नी को पुरुष डॉक्टर से कोविड वैक्सीन लगा दी थी।
 
हमले के समय ईरानी गवर्नर मंच पर एक उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान आरोपी नेता मंच पर चढ़ा और भाषण दे रहे गवर्नर पर तमाचा जड़ दिया। 
 
गवर्नर पर हमला होता देख सुरक्षाकर्मी तेजी से हरकत में आए और उस नेता को मंच पर ही पकड़ा। ईरान की सरकारी फारस समाचार एजेंसी ने बताया कि पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर अबेदिन खोर्रम को एक समारोह के दौरान सशस्त्र बलों के एक सदस्य ने थप्पड़ मारा था।
 
खोर्रम ईरान की सेना इस्लामिक रिवोलूशनरी गार्ड्स कॉप्स (IRGC) प्रांतीय कमांडर रह चुके हैं। गवर्नर बनने से पहले सीरियाई विद्रोही बलों ने कथित रूप से उनका अपहरण भी कर लिया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ताइवान में आया 6.5 तीव्रता का भूकंप, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं