नई दिल्ली। भारत पहला ऐसे देश बन गया है, जिसने लोगों को कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ खुराक से ज्यादा लगाई है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 7 वैक्सीन निर्माताओं के साथ बैठक की।
इसमें सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के प्रमुख अदार पूनावाला भी मौजूद रहे। बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और एमओएस स्वास्थ्य भारती प्रवीण पवार भी शामिल हुए।
खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने इस दौरान भारत की सभी पात्र आबादी का जल्द से जल्द टीकाकरण करने और सभी के लिए टीका' मंत्र के तहत अन्य देशों की मदद करने पर बल दिया। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में अब तक टीके की 101.30 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
क्या बोले पूनावाला : प्रधानमंत्री के बैठक के बाद SII के CEO ने कहा कि सरकार के साथ इंडस्ट्री ने मिलकर काम किया इसलिए 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा हम प्राप्त कर सके। प्रधानमंत्री के साथ कैसे उद्योग को आगे बढ़ाया जाए इस पर चर्चा की ताकि भविष्य में आने वाली महामारी की तैयारी की जा सके।