Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खुशखबर, यहां 39 साल बाद महिलाओं को मिली ड्रेस कोड में छूट

Advertiesment
हमें फॉलो करें खुशखबर, यहां 39 साल बाद महिलाओं को मिली ड्रेस कोड में छूट
तेहरान , रविवार, 31 दिसंबर 2017 (08:18 IST)
तेहरान। ईरान में सरकार ने मुस्लिम ड्रेस कोड को और सरल बनाते हुए कहा है कि अब महिलाएं घर के बाहर बिना सिर ढके निकल सकती हैं और इसके लिए उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया जाएगा। तेहरान पुलिस के मुताबिक 1979 में इस्लामिक कानून स्थापित होने के 39 वर्ष बाद सरकार ने यह कदम उठाया है।
 
पुलिस ने 27 दिसंबर को घोषणा करते हुए कहा था कि महिलाओं को देश में लागू मुस्लिम ड्रेस कोड का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। इसके तहत उन महिलाओं को बड़े और ढीले कपड़े पहनने, नाखूनों पर पॉलिश न करने, ज्यादा श्रृंगार पर प्रतिबंध और सिर को बांधने के नियम से मुक्ति मिल गई है।
 
तेहरान पुलिस प्रमुख हुसैन रहीमी ने कहा कि इस्लामिक ड्रेस कोड को नहीं मानने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन उन महिलाओं के लिए नरम दृष्टिकोण अपना रहा है जो इस्लामिक ड्रेसकोड को स्वीकार नहीं सकी हैं, जो सजा के मुकाबले शिक्षा को वरीयता देती हैं।
 
गौरतलब है कि ईरान की महिलाएं पारंपरिक मुस्लिम ड्रेस कोड से लम्बे समय से परेशान थीं जिसमें वे नाखूनों पर पॉलिश नहीं कर सकती थीं, सिर ढकने के लिए रूमाल बांधकर निकलना पड़ता था। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी...