नई दिल्ली। भारत ने जमात उद दावा के सरगना एवं संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकवादी घोषित हाफिज सईद के कार्यक्रम में पाकिस्तान स्थित फलस्तीनी राजदूत की मौजूदगी पर कड़ी आपत्ति जताई है और इसे ‘अस्वीकार्य’ बताया है।
विदेश मंत्रालय ने जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि दोनों जगह- नई दिल्ली में फलस्तीनी राजदूत और रामल्ला में फलस्तीन के विदेश मंत्री को भारत की चिंता से अवगत करा दिया गया है। इसने बताया कि फलस्तीन ने घटना पर ‘गहरा खेद’ प्रकट किया है और भारत को आश्वासन दिया कि वे कार्यक्रम में अपने राजदूत की मौजूदगी पर गंभीर संज्ञान ले रहा है।
विज्ञप्ति में कहा गया कि उन्होंने (फलस्तीन) कहा कि वे इस मामले से उचित ढंग से निपटेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि भारत के साथ अपने संबंधों को फलस्तीन काफी अहमियत देता है और वे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमारे साथ खड़ा है तथा वे उन लोगों का साथ नहीं देगा जो भारत के खिलाफ आतंकी कृत्य करते हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसने फलस्तीन द्वारा दिए आश्वासनों का संज्ञान लिया है। (भाषा)