नई दिल्ली। कुख्यात आतंकवादी और जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद की फिलिस्तीन के राजदूत वलीद अबु अली के साथ एक फोटो वायरल हो गई। बताया जा रहा है कि फिलिस्तीनी राजदूत रावलपींडी में हाफिज सईद की रैली में शामिल हुआ था।
पाकिस्तान के एक पत्रकार ने इन फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जिसके बाद भारत की ओर से इस मुद्दे पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई गई।
इन फोटो के सामने आने के बाद शुक्रवार की शाम विदेश मंत्रालय की ओर से एक बयान जारी किया गया, जिसमें कहा, 'हमने इस बारे में रिपोर्ट को देखा है। हम इस मुद्दे को फिलिस्तीन के भारत में राजूदत के साथ उठा रहे हैं।'
फिलिस्तीनी राजदूत वलीद अबु अली की तस्वीर सामने आने के बाद बवाल मच गया है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लंबी बहस छिड़ गई है।