Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एस जयशंकर के ईरान से लौटते ही पाकिस्‍तान पर एयर स्‍ट्राइक, क्‍या हमले के पीछे भारत का हाथ है?

हमें फॉलो करें एस जयशंकर के ईरान से लौटते ही पाकिस्‍तान पर एयर स्‍ट्राइक, क्‍या हमले के पीछे भारत का हाथ है?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 17 जनवरी 2024 (12:36 IST)
Iran air strike on Pakistan : हाल ही में ईरान ने पाकिस्‍तान पर हवाई हमला बोल दिया है। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर हाल ही में ईरान का दो दिवसीय दौरा कर के भारत लौटे हैं। ऐसे में अब सोशल मीडिया में यह चर्चा चल रही है कि कहीं पाकिस्‍तान पर हमले के पीछे भारत तो नहीं। हालांकि इस बात में कोई सचाई नहीं है।
दरअसल, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को ईरान के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री से मुलाकात की थी और इसके एक दिन बाद ही पाकिस्तान पर हमला हो गया। बता दें कि ईरान ने बलूचिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागी हैं।

क्‍या कह रहा सोशल मीडिया : बता दइें कि रूस-यूक्रेन और इजरायल-हसाम के बीच जंग चल रही है।  इस बीच अब ईरान ने भी पाकिस्तान पर हमला बोल दिया है। ईरान की इस एयर स्ट्राइक को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। कुछ का कहना है कि पाकिस्तान पर ईरान की स्ट्राइक के पीछे भारत का हाथ है।

भारत का हाथ नहीं : हालांकि ये सिर्फ सोशल मीडिया पर ही चर्चा है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर की यात्रा के अगले दिन ही ईरान ने पाकिस्तान पर हवाई हमला क्‍यों बोला। बता दें कि ईरान की तरफ से बलूचिस्तान में मिसाइलें दागी गईं और तोप से गोले बरसा गए हैं। हालांकि, हकीकत में ईरान की पाकिस्‍तान पर एयर स्ट्राइक में भारत का हाथ नहीं है। इसे लेकर भारत की ओर से कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है।

आतंकियों को पनाह : दरअसल, पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देने के लिए पूरी दुनिया में बदनाम है। यही वजह है कि वो कई देशों के टारगेट पर है। दुनिया के सभी देश आतंकी घटनाओं से परेशान है। ऐसे में ईरान की कार्रवाई के पीछे की वजह भी सिर्फ आतंकवादी ही हैं। ईरान ने आतंकी समूह जैश अल-अदल के ठिकानों को अपना निशाना बनाया है, जिसमें दो मासूम बच्चों की भी मौत हो गई है और 3 लड़कियां गंभीर रूप से घायल हैं। बता दें कि पाकिस्तान ने खुद इस हमले की पुष्टि की है। हालांकि भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के ईरान दौरे से इस हमले को जोड दिया गया था, जबकि इसमें भारत का कोई हाथ नहीं है।

क्यों हुई एयर स्ट्राइक : आतंकवादी समूह जैश अल-अदल ने ईरान के सुरक्षाबलों पर हमले किए थे। इसके बाद ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) द्वारा बलूची समूह जैश अल अदल के ठिकानों को मिसाइलों से निशाना बनाया गया।

कहां हुई एयर स्ट्राइक : रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान ने आतंकी समूह के ठिकानों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने उस स्थान का उल्लेख नहीं किया जहां यह हमला हुआ लेकिन ऐसा संदेह है कि ये ठिकाने बलूचिस्तान में थे।

क्या है जैश अल अदल सुन्नी : जैश अल-अदल सुन्नी आतंकवादी समूह है जो मुख्यत: पाकिस्तान से अपनी गतिविधियों को अंजाम देता है। 2012 में बने इस संगठन का मकसद सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत को स्वतंत्रता कराना है। इस समूह का सरगना सलाउद्दीन फारूकी है। पाकिस्तान बॉर्डर पर जैश अल-अदल आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता है।
Edited By : Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गणतंत्र दिवस का महत्व निबंध