Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बहरीन और इजराइल के बीच शांति समझौता, ट्रंप ने बताया ऐतिहासिक दिन

Advertiesment
हमें फॉलो करें बहरीन और इजराइल के बीच शांति समझौता, ट्रंप ने बताया ऐतिहासिक दिन
, शनिवार, 12 सितम्बर 2020 (09:08 IST)
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इसराइल ने बहरीन के साथ एक शांति समझौता किया है। इससे इजराइल के साथ राजनयिक संबंध सामान्य होने में मदद मिल सकेगी।
 
ट्रंप ने यह घोषणा इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और बहरीन के किंग हमद बिन इसा अल खलीफा के बीच फोन पर हुई बात के बाद की।
 
इसके करीब एक महीने पहले ट्रंप ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और इजराइल के बीच मध्यस्थता की थी। अगले हफ्ते व्हाइट हाउस में यूएई और इजराइल के नेताओं के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर होने हैं।
 
ट्रंप ने संवाददाताओं को बताया कि शांति और सहयोग की भावना से प्रेरित होकर नेतन्याहू और अल खलीफा इस पर सहमत हुए हैं कि बहरीन इजराइल के साथ अपने राजनयिक संबंधों को पूरी तरह सामान्य करेगा।
 
दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होंगे, सीधी उड़ानें शुरू होंगी तथा स्वास्थ्य, व्यवसाय, प्रौद्योगिकी, शिक्षा, सुरक्षा और कृषि समेत व्यापक क्षेत्रों में सहयोग के लिए पहल की जाएगी।
 
ट्रंप ने कहा कि वास्तव में यह एक ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने कहा कि अब जब कई देश इजराइल के साथ संबंधों को सामान्य कर रहे हैं, हमें भरोसा है कि क्षेत्र और अधिक स्थिर, सुरक्षित एवं समृद्ध होगा। (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CoronaVirus Live Updates : 9 राज्यों में कोरोना के 75% से ज्यादा कोरोना मरीज