Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Monday, 7 April 2025
webdunia

इसराइली सेना की कार्रवाई में 25 लोग घायल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Israel army
गाजा , शनिवार, 9 दिसंबर 2017 (15:14 IST)
गाजा। इसराइल की सेना ने गाजा में आतंकवादियों के ठिकानों को लक्ष्य करते हुए हवाई हमला किया, जिसमें कम से कम 25 लोग घायल हो गए। घायलों में छह बच्चे भी शामिल हैं।
 
इसराइली सेना ने बताया कि गाजा में आतंकवादियों के प्रशिक्षण शिविर और हथियारों रखे जाने के ठिकाने पर शुक्रवार को हमला किया गया। फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इसराइली सेना की कार्रवाई में छह बच्चों सहित कम से कम 25 लोग घायल हुए हैं।
 
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घायलों में ज्यादातर शिविर के समीप स्थित एक इमारत के रहवासी हैं। एक अन्य घटना में इसराइली सैनिकों और प्रदर्शनकारी की झड़प में एक फिलिस्तीनी नागरिक मारा गया और कई लोग घायल हो गए। प्रदर्शनकारी यरुशमल को इसराइल की राजधानी के रूप में मान्यता दिए जाने संबंधी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के निर्णय का विरोध कर रहे थे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोना चार माह के निचले स्तर पर, गिरावट जारी