Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इसराइली हवाई हमलों में 65 फिलिस्तीनियों की मौत

हमें फॉलो करें इसराइली हवाई हमलों में 65 फिलिस्तीनियों की मौत
, गुरुवार, 13 मई 2021 (07:21 IST)
गाजा। गाजा पट्टी पर इसराइल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसराइली हवाई हमलों में मरने वाले की संख्या बढ़कर 65 हो गई।
 
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-किदरा ने कहा कि पिछले 2 दिनों में गाजा पट्टी पर इसराइली हवाई हमले में 65 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 16 बच्चे और पांच महिलाएं शामिल हैं। इसके अलावा 365 अन्य घायल भी हुए हैं।
 
दूसरी तरफ इसराइल का कहना है कि गाजा पट्टी से किए गए रॉकेट हमले में उसके यहां एक जवान और छह वर्षीय एक बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई है।

गाजा की ओर से  दागे 1500 रॉकेट : इसराइल ने कहा है कि तनाव बढ़ने के बाद से गाजा पट्टी की ओर से इसराइल में लगभग 1500 रॉकेट दागे गए हैं। इसराइली सेना ने बुधवार को देर रात बयान जारी कर यह जानकारी दी। इसराइली सेना ने बताया कि गाजा पट्टी की ओर से इसराइली में लगभग 1500 रॉकेट दागे गए हैं। इन रॉकेटों में से सैकड़ों को इसराइली वायु रक्षा प्रणालियों ने हवा में ही नष्ट कर दिया।
 
यूनिसेफ की अपील : संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने इसराइल और फिलिस्तीन से जारी संघर्ष को समाप्त करने का आह्रान किया है।
 
यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक हेनरीटा फोर ने कहा कि सोमवार से फिलिस्तीन में कम से कम 14 बच्चे और इसराइल में एक बच्चे की मौत होने की रिपोर्ट है।
 
उन्होंने कहा कि मैं सभी पक्षों से सभी तरह की हिंसा को समाप्त करने और तनावों को कम करने का आह्रान करती हूं। मैं सभी पक्षों से सभी नागरिकों, विशेष रूप से बच्चों की सुरक्षा करने और बच्चों के खिलाफ अपराधों की समाप्ति का आग्रह करती हूं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुरमीत राम रहीम की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती