Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इसराइल का हमास से जुड़ी इमारतों पर बड़ा हमला, 9000 रिजर्व सैनिकों की नियुक्ति

हमें फॉलो करें इसराइल का हमास से जुड़ी इमारतों पर बड़ा हमला, 9000 रिजर्व सैनिकों की नियुक्ति
, शुक्रवार, 14 मई 2021 (08:26 IST)
तेल अवीव। इसराइली सेना ने गुरुवार को गाजा पट्टी स्थित हमास के शीर्ष श्रेणी के सदस्यों 4 इमारतों पर हमला किया। इनका इस्तेमाल सैन्य अभियानों की योजना बनाने के लिए किया गया था।
 
इसराइली रक्षा बलों की प्रेस सेवा ने बताया कि इसराइली वायु सेना के लड़ाकू जेट ने गाजा पट्टी के उत्तर में अल-कसम ब्रिगेड (हमास सैन्य विंग) के एक डिप्टी कमांडर से संबंधित एक अपार्टमेंट पर हमला किया। इसके अलावा, आईडीएफ ने गाजा पट्टी के उत्तरी हिस्से में सजया और शबुरा रेजिमेंटों के कमांडरों और एन्क्लेव के मध्य क्षेत्र में दीर अल-बाला रेजिमेंट के कमांडर से संबंधित तीन अपार्टमेंटों पर भी हमला किया। सभी अपार्टमेंट का इस्तेमाल हाल के हमास हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के लिए किया गया था।
 
फ़िलिस्तीनियों और इसराइली पुलिस के बीच सात से 10 मई के बीच बड़े पैमाने पर झड़पें हुईं, जो हाल के वर्षों में गाजा पट्टी में सबसे तेज वृद्धि के रूप में दर्ज की गई। पूर्वी यरुशलम के दो क्षेत्रों में एक ही बार में टेंपल माउंट और शेख जर्राह क्वार्टर के पास दंगे शुरू हुए, जहां कई अरब परिवारों को इसराइली अदालत के फैसले के कारण बेदखल किया जा रहा है।
 
गाजा से इसराइल की ओर 1600 से अधिक रॉकेट दागे : फिलिस्तीनी आतंकवादियों ने गाजा से इसराइल की ओर 1600 से अधिक रॉकेट दागे हैं। इसराइली मिसाइल रक्षा प्रणाली आयरन डोम की प्रभावशीलता लगभग 90 फीसदी है। संघर्ष के बढ़ने की शुरुआत के बाद से 6 इसराइली नागरिकों और एक सैन्यकर्मी की मौत हो गई है।
 
इसराइल का जवाबी हमला : इसराइल ने गाजा के खिलाफ जवाबी हमले किए, हमास और इस्लामिक जिहाद के करीब 600 सैन्य ठिकानों पर हमला किया। एन्क्लेव के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, तीन दिनों में मारे गए फिलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 83 हो गई और 487 लोग घायल हो गए हैं।

9000 रिजर्व सैनिकों की नियुक्ति : इसराइल के रक्षा मंत्री बेनी गैंज ने हमास के नियंत्रण वाले गाजा पट्टी के साथ तनाव को देखते हुए 9,000 से अधिक रिजर्व सैनिकों को बुलाने की योजना को मंजूरी दी है। रक्षा मंत्री बेनी गैंज ने सुरक्षा स्थिति के आकलन के बाद परिचालन आवश्यकताओं के अनुरूप अतिरिक्त 9,000 रिजर्व सैनिकों की भर्ती के लिए आईडीएफ (इजरायल रक्षा बलों) को अधिकृत किया है।
 
लेबनान ने दागे 3 रॉकेट : लेबनान से इजरायली इलाके में तीन रॉकेट दागे गए। इसराइली सेना ने एक बयान में कहा कि थोड़ी देर पहले, लेबनान से भूमध्ययागर के पास उत्तरी इसराइल के तट पर तीन रॉकेट दागे गए।

अमेरिका ने 120 सैनिकों को बुलाया वापस : क्षेत्र में बढ़ती हिंसा के बीच अमेरिका ने इजरायल से अपने करीब 120 सैनिकों को वापस बुला लिया है। अमेरिकी यूरोपीय कमांड के प्रवक्ता चार्ल्स प्रिचार्ड ने कहा कि रैमस्टीन एयर बेस से सी17 विमान के जरिए आज लगभग 120 सैन्य कर्मी इजरायल से जर्मनी पहुंचे। हमने इज़राइल के साथ समन्वय में निर्णय लिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना संक्रमितों को 'जीवनदान' देने में लगी महिलाएं