Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

युद्धविराम की ओर इसराइल-हमास संघर्ष, चुनौतियां भी कम नहीं

गाजा में जारी भीषण युद्ध के खात्मे की उम्मीद जगी हैं। इजराइल और हमास समझौते के 'बहुत करीब' हैं, लेकिन कई चीजें ऐसी हैं जिन पर सहमति होना बाकी है

Advertiesment
हमें फॉलो करें युद्धविराम की ओर इसराइल-हमास संघर्ष, चुनौतियां भी कम नहीं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 14 जनवरी 2025 (14:01 IST)
Israel Hamas war: गाजा में जारी इजराइल और हमास के बीच युद्ध के जल्द ही समाप्त होने की उम्मीदें बढ़ रही हैं। हमास के एक अधिकारी के अनुसार, दोनों पक्ष युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के बदले में फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई के लिए एक समझौते के 'बहुत करीब' हैं। इजराइल सरकार और अमेरिकी अधिकारियों ने भी वार्ता में प्रगति की पुष्टि की है।
 
वार्ता में प्रगति : अमेरिकी उपराष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन फाइनर ने बताया कि वार्ता में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है और मेज पर एक समझौता है, जिसे हमास को स्वीकार करना चाहिए। इजराइल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने भी दोहा में चल रही वार्ता में समझौते पर पहुंचने के प्रयासों की जानकारी दी। ALSO READ: इसराइल-हमास युद्ध में अब तक 46006 फिलिस्‍तीनियों की मौत, 109378 हुए घायल, मृतकों में आधे से ज्यादा महिलाएं और बच्चे
 
अभी भी चुनौतियां : हालांकि, हमास के अधिकारी ने बताया कि अभी भी कई मुद्दों पर सहमति नहीं बनी है। इनमें शामिल हैं: फिलाडेल्फी गलियारे से इजराइल की वापसी। हमास चाहता है कि इजराइल मिस्र-गाजा सीमा के पास स्थित फ़िलाडेल्फ़ी गलियारे से पूरी तरह हट जाए।
 
स्थायी युद्धविराम : हमास चाहता है कि इजराइल अस्थायी युद्धविराम के बजाय स्थायी युद्धविराम के लिए प्रतिबद्ध हो।
 
बफर जोन : इजराइल गाजा के अंदर एक बफर जोन बनाना चाहता है, जिस पर हमास सहमति नहीं है। हमास चाहता है कि बफर जोन 7 अक्टूबर से पहले की स्थिति में वापस आ जाए, जबकि इजराइल एक बड़ा बफर जोन चाहता है। ALSO READ: ट्रंप की हमास को चेतावनी, अगर बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो टूटेगा कहर
 
कैदियों की रिहाई : दोनों पक्ष रिहा किए जाने वाले कैदियों की सूची और उन क्षेत्रों के नक्शों पर भी बातचीत कर रहे हैं, जहां से इजराइली सेना वापस आएगी।
 
राजनीतिक विरोध : इजराइल के धुर दक्षिणपंथी वित्त मंत्री बेजालेल स्मोट्रिच ने इस संभावित समझौते को इजराइल की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए 'तबाही' बताया है। उन्होंने इसे 'समर्पण समझौता' करार दिया है। बेंजामिन नेतन्याहू की लिकुड पार्टी के कुछ सदस्यों ने भी इस समझौते पर चिंता व्यक्त की है।
 
अमेरिकी प्रोत्साहन : सूत्रों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजराइल पर हमास के साथ समझौते पर पहुंचने के लिए दबाव बना रहे हैं। दूसरी ओर, नेतन्याहू ट्रम्प के करीब रहना चाहते हैं। ALSO READ: याह्या सिनवार की मौत से क्या खत्म हो जाएगा इसराइल-हमास संघर्ष?
 
गाजा के नागरिकों की उम्मीदें और डर : गाजा के नागरिकों को युद्धविराम की उम्मीद है, लेकिन उन्हें डर है कि समझौते की घोषणाएं 'खाली' वादे साबित हो सकती हैं। गाजा में 7 अक्टूबर के बाद से इजराइली सैन्य कार्रवाई में मरने वालों की संख्या 46,584 तक पहुंच गई है और 109,731 लोग घायल हो गए हैं।
 
इजराइल और हमास के बीच समझौते की उम्मीदें बढ़ रही हैं, लेकिन अभी भी कई मुद्दों पर सहमति बनना बाकी है। राजनीतिक विरोध और गाजा के नागरिकों के डर को देखते हुए, यह कहना मुश्किल है कि क्या जल्द ही कोई अंतिम समझौता हो पाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वी नारायणन ने इसरो प्रमुख के रूप में कामकाज संभाला, सोमनाथ की जगह ली