Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Israel Hamas War : हमास पर इसराइल की एयरस्ट्राइक, चारों ओर से घेरा, 4 विदेशियों समेत 9 बंदियों की मौत

हमें फॉलो करें Israel Hamas War : हमास पर इसराइल की एयरस्ट्राइक, चारों ओर से घेरा, 4 विदेशियों समेत 9 बंदियों की मौत
यरुशलेम/ रामल्ला/गाजा/ नई दिल्ली , शनिवार, 14 अक्टूबर 2023 (19:19 IST)
Israel vs Hamas War  ubdate  : इसराइल (israel) और हमास (Hamas)  के खिलाफ घमासान जंग जारी है। इसराइल रक्षा बल गाजा और वेस्ट बैंक में ताबड़तोड़ हमला कर रहा है। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी में इसराइल के हमले में 2,269 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है, जबकि 9,814 घायल हो गए। इधर हमास की सशस्त्र शाखा  ने कहा कि पिछले 24 घंटों में गाजा में इसराइली हवाई हमलों के कारण चार विदेशियों सहित नौ बंदी मारे गए। 
 
भारत में भी अलर्ट : इसराइल-हमास की जंग अप्रत्यक्ष असर भारत के शहरों में भी दिखता नजर आ रहा है। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली के साथ-साथ कई शहरों के लिए अलर्ट जारी किया है। एजेंसियों का कहना है कि राजधानी सहित कई शहरों में प्रदर्शन की आड़ में माहौल खराब करने की कोशिश हो सकती है। खास तौर पर जुम्मे के दिन माहौल को बिगाड़ा जा सकता है।
 
सड़कों पर उतरे लोग : इस बीच, गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने और गाजा में चल रहे इसराइली सैन्य अभियान की निंदा करने के लिए वेस्ट बैंक के शहरों में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए।
 
अमेरिका के वाशिंगटन में फिलिस्तीन-इसराइल संघर्ष के बीच दोनों पक्षों के समर्थकों ने उनके समर्थन में रैलियां आयोजित की गईं। दोनों पक्षों के विरोध प्रदर्शनों में करीब कई सौ लोग शामिल थे। इसराइल समर्थकों ने व्हाइट हाउस (फ्रीडम प्लाजा) के पास विरोध प्रदर्शन किया। जबकि फिलीस्तीन समर्थकों ने वाशिंगटन पोस्ट बिल्डिंग के पास विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया।
 
फिलिस्तीन समर्थक रैलियां न केवल अमेरिकी राजधानी में हुईं बल्कि इसी तरह की रैलियां शिकागो, न्यूयॉर्क और पोर्टलैंड में भी निकाली गई हैं।
 
क्या बोला लेबनान : लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने फ़िलिस्तीनी इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन (हमास) और इसराइल के बीच बढ़ते संघर्ष और इसराइल के साथ बढ़ते सीमा तनाव के मध्य लेबनान को युद्ध में उतरने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया है।
 
मिकाती ने एक साक्षात्कार में यह संकेत देते हुए कि हिजबुल्लाह अपना निर्णय ले सकता है। उन्होंने कहा कि किसी ने उनसे वादा नहीं किया था कि युद्ध नहीं होगा क्योंकि हालात लगातार बदल रहे हैं। उन्होंने कहा कि युद्ध में जाने या शांति बनाए रखने का निर्णय सरकार द्वारा नहीं किया जाता है। उन्होंने यह इशारा किया कि हिजबुल्लाह एक सशस्त्र लेबनानी सैन्य समूह है जिसने पिछले सप्ताह इज़राइल के ऊपर गोलीबारी की थी। वह अपना निर्णय ले सकता है।
 
उन्होंने कहा कि लेबनान में स्थिरता और सुरक्षा बनाए रखना उनकी प्राथमिकता और चिंता है।मिकाती ने जोर देकर कहा कि इसराइल को हिजबुल्लाह को भड़काना बंद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लेबनानी सेना क्षेत्र में स्थिरता बनाए रखने के प्रयास में दक्षिणी लेबनान में अग्रिम पंक्ति में खड़ी है।
 
गौरतलब है कि सात अक्टूबर की सुबह हमास द्वारा इसराइली शहरों पर किए गए हमले के समर्थन में हिजबुल्लाह द्वारा उसके अगले दिन यानी आठ अक्टूबर को शेबा फार्म्स में सैन्य स्थलों की ओर कई मिसाइलें दागी थी। इसके बाद लेबनानी-इसराइल सीमा पर तनाव बढ़ गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Updates : हिमाचल समेत इन राज्‍यों में भारी बारिश का अलर्ट, बर्फबारी की चेतावनी