Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Israel-Hamas conflict : इसराइल में हमास के हमले में 10 नेपाली छात्रों की मौत, नेपाल दूतावास ने की पुष्टि

हमें फॉलो करें Israel- Palestinian
तेल अवीव , रविवार, 8 अक्टूबर 2023 (21:27 IST)
Israel-Palestine war : इसराइल और फिलिस्तीन के बीच घातक संघर्ष दूसरे दिन में प्रवेश कर चुका है। इसराइल में हमास हमले में नेपाल के 10 छात्रों की मौत हो गई है। इसराइल में नेपाल दूतावास के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 
नेपाल के कई छात्र इसराइल में फंसे हुए हैं। हमास हमले के बाद इजराइल ने सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने का आदेश दिया है। हमास ने इसराइल पर शनिवार को अचानक हमला कर दिया। 
इसराइल पर हमास के अप्रत्याशित हमले में मरने वालों इसराइलियों की संख्या बढ़कर 600 हो गई है जबकि 2000 से अधिक लोग घायल हैं। वहीं इसराइली हमले में 313 फिलिस्तीनियों के मारे जाने और करीब 2000 के घायल होने की खबर है।  इसे बीते 50 साल में देश में हुआ सबसे भीषण हमला कहा जा रहा है। 
नेपाल के विदेश मंत्री एनपी सऊद ने कहा कि 12 नेपाली छात्रों से संपर्क नहीं हो पाया है और उनके हताहत होने की आशंका है। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार 'सीखो और कमाओ' कार्यक्रम के तहत 17 नेपाली छात्र दक्षिणी इसराइल के कुबुज अलुमिम में रह रहे थे। एजेंसियां  Edited by:  Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

what is hamas : हमास क्या है? दुनिया के कौनसे देश इसे मानते हैं आतंकी संगठन, जानिए इससे जुड़ी हर जानकारी