Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इजराइल के हवाई हमले में गाजा पट्टी में 11 लोगों की मौत, मृतकों में 2 महिलाएं और 4 बच्चे

इजराइल और हमास पिछले 15 महीने से जारी युद्ध को समाप्त करने और बंधकों को रिहा करने के लिए संघर्षविराम समझौते पर सहमत होने के करीब

Advertiesment
हमें फॉलो करें इजराइल के हवाई हमले में गाजा पट्टी में 11 लोगों की मौत, मृतकों में 2 महिलाएं और 4 बच्चे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गाजा सिटी , बुधवार, 15 जनवरी 2025 (10:06 IST)
israeli air strikes: गाजा पट्टी (Gaza Strip) में इजराइल (Israel) के हवाई हमले में कम से कम 11 फिलिस्तीनी नागरिकों (Palestinian civilians) की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार गाजा में इससे पहले हुए हमलों में कम से कम 18 लोगों की जान चली गई थी जिनमें 2 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं।ALSO READ: गाजा में इजराइली हमले में एक ही परिवार के कम से कम 8 लोगों की मौत
 
इजराइल और हमास संघर्षविराम समझौते के करीब :  हालिया हमले ऐसे समय में हुए हैं, जब इजराइल और हमास पिछले 15 महीने से जारी युद्ध को समाप्त करने और बंधकों को रिहा करने के लिए संघर्षविराम समझौते पर सहमत होने के करीब हैं। वार्ता में शामिल 2 अधिकारियों ने 'एसोसिएटेड प्रेस' को बताया कि हमास ने गाजा पट्टी में संघर्षविराम और बंधकों की रिहाई के लिए एक मसौदा समझौते को स्वीकार कर लिया है।ALSO READ: गाजा में इजराइली बंधक का शव बरामद, बराबर में मिला शव बेटे का होने की आशंका
 
एक इजराइली अधिकारी ने बताया कि वार्ता में प्रगति हुई है, लेकिन ब्योरे को अंतिम रूप दिया जा रहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार इजराइल-हमास युद्ध में 46,000 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बदला कांग्रेस के दफ्तर का पता, 80 हजार वर्गफीट में 252 करोड़ की लागत से बनी है 6 मंजिला इमारत