Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इटली के एटना ज्वालामुखी से लावा निकला, दो हवाई अड्डे बंद

Advertiesment
हमें फॉलो करें इटली के एटना ज्वालामुखी से लावा निकला, दो हवाई अड्डे बंद
, शनिवार, 20 जुलाई 2019 (19:18 IST)
रोम। इटली के माउंट एटना में यूरोप के सबसे बड़े ज्वालामुखी से शुक्रवार रात लावा और धुआं निकलता रहा। ज्वालामुखी विज्ञानियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
 
ज्वालामुखी से निकले धुएं और राख के चलते सिसली के दूसरे सबसे बड़े शहर कटानिया में 2 हवाई अड्डों को बंद करना पड़ा। वैसे शनिवार तड़के आंशिक रूप से उन्हें (हवाई अड्डों को) खोला गया था।
 
इससे पहले जून के प्रारंभ में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ जियोफिजिक्स एंड वलकैनोलॉजी को इसके सक्रिय होने का पता चला था। पिछले साल दिसंबर में भी इस ज्वालामुखी से लावा निकला था। इंस्टीट्यूट ने बताया कि ज्वालामुखी के उद्गार से करीब 15 किलोमीटर तक लावा फैल गया। (भाषा)
(सांकेतिक चित्र)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मनमोहन ने कहा, देश ने शीला के रूप में जननेता खोया, विकास के लिए वे सदा याद की जाएंगी