Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिका की राजनीति में भूचाल लेकर आई कोमी की गवाही

हमें फॉलो करें अमेरिका की राजनीति में भूचाल लेकर आई कोमी की गवाही
, गुरुवार, 8 जून 2017 (12:39 IST)
वॉशिंगटन। एफबीआई निदेशक पद से हटाए गए जेम्स कोमी के अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ उनके आरोपों ने अमेरिका में राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है। डोनाल्ड ट्रंप ने कथित रूप से कोमी को अपने पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन के खिलाफ जांच बंद करने के लिए कहा था और इसे लेकर उनसे 'वफादारी' की मांग की थी।
 
शुक्रवार को होने वाली कांग्रेस की सुनवाई के दौरान इस बयान को कोमी का शुरुआती बयान माना जा रहा था लेकिन खुफिया मामलों पर सीनेट सेलेक्ट कमिटी ने इसे बैठक से 1 दिन पहले जारी कर दिया।
 
7 पृष्ठों में लिखित गवाही में उस बातचीत का विस्तृत ब्योरा है कि कोमी ट्रंप के साथ थे। अमेरिकी राजनीतिक पंडितों ने कहा कि हालिया दशक में यह सबसे अधिक देखी जाने वाली कांग्रेस की गवाही हो सकती है। यह सबसे अधिक बार ट्वीट की जाने वाली कांग्रेस की सुनवाई हो सकती है, क्योंकि कई अमेरिकी समाचार चैनल यूएस कैपिटोल से इस सुनवाई का सीधा प्रसारण करने की योजना बना रहे हैं।
 
डेमोक्रेटिक सीनेटर एड मार्के ने कहा कि कोमी का बयान ट्रंप के बर्ताव का उल्लेख करता है कि वे कितने बेहतर अयोग्य एवं कितने बुरे गैर कानूनी शख्सियत हैं। कई अवसरों पर ट्रंप ने एफबीआई निदेशक से वफादारी मांगी थी, ऐतिहासिक संघीय जांच में दखल देने का प्रयास किया था और फिर दोनों अनुरोधों के ठुकरा दिए जाने के बाद कोमी को पद से हटा दिया गया।
 
मार्के ने कहा कि बार-बार और गलत तरीके से कोमी को अपने प्रशासन पर छाए बादल को हटाने के लिए कहना, पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन के मामले में जांच के संदर्भ में उन्हें जाने के लिए कहना और फिर आनन-फानन में उन्हें एफबीआई निदेशक पद से हटा देना- इन सारे मामलों में ऐसा प्रतीत होता है कि डोनाल्ड ट्रंप ने न्याय में बाधा पहुंचाई। 
 
कोमी की गवाही ट्रंप के निराशाजनक बर्ताव एवं उनके द्वारा की जाने वाली नियम-कानून के उल्लंघन की परिपाटी को विस्तार से दर्शाती है। हाउस माइनॉरिटी व्हिप स्टेनी एच हॉयर ने मांग की कि हमारे लोकतंत्र को कमजोर करने के रूस के प्रयासों तथा ट्रंप प्रचार अभियान से उन्होंने किस हद तक संपर्क किया था, उसकी तह तक जाने के लिए कांग्रेस को एक स्वतंत्र, द्विदलीय आयोग शुरू करना चाहिए।
 
कांग्रेस की प्रतिनिधि जैकी रोजेन ने कहा कि पूर्व एफबीआई निदेशक द्वारा तैयार टिप्पणियां बेहद चिंताजनक हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा कि कोमी की गवाही जारी होने के बाद व्हाइट हाउस अब बचाव की मुद्रा में है। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने लिखा कि कोमी जो चित्रित करते हैं कि किसी राष्ट्रपति ने उन्हें और उनकी एजेंसी को नियंत्रित करना चाहा और विवाद के नतीजतन एफबीआई निदेशक को हटा दिया गया- इस कथन को व्हाइट हाउस ने खारिज किया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'मंगल पर फंसे' भारतीय ने मांगी मदद, सुषमा ने दिया यह शानदार जवाब..