दुनिया में बढ़ा मंदी का खतरा, जापान और EU का अमेरिका पर जवाबी टैरिफ
टैरिफ वार में ट्रंप को बड़ा झटका, चीन, कनाडा, जापान के साथ ही यूरोपीय यूनियन ने संभाला मोर्चा, अमेरिका पर लगाया जवाबी टैरिफ
Tariff war and recession threat news in hindi : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुरू किए गए टैरिफ वार में अब चीन, जापान और ईयू भी शामिल हो गए। चीन ने अमेरिका से आयात पर 34 फीसदी जवाबी टैरिफ लगाया है तो जापान के साथ ही यूरोपीय संघ (EU) ने भी अमेरिका पर टैरिफ लगाने का फैसला किया है। इससे दुनिया में मंदी का खतरा बढ़ गया है।
ALSO READ: टिकटॉक डील से क्यों पीछे हटा चीन, ट्रंप ने दिया 75 दिन का समय
जापान के प्रधानमंत्री ने कहा कि टैरिफ ने राष्ट्रीय संकट पैदा कर दिया है। वहीं यूरोपीय संघ ने भी स्पष्ट कहा कि ट्रंप के पास टैरिफ का सामना करने के लिए मजबूत उपाय हैं। निवेश बैंक जेपी मॉर्गन ने वर्ष के अंत तक वैश्विक अर्थव्यवस्था के मंदी में जाने की 60% आशंका जताई है। वैश्विक मंदी की यह आशंका पहले 40% थी।
चीन ने भी अमेरिका पर पलटवार करते हुए वहां से आयात किए जाने वाले सभी उत्पादों पर 34 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगा दिया। चीन ने यह कदम चीनी उत्पादों के आयात पर अमेरिका में 34 प्रतिशत शुल्क लगाने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के जवाब में उठाया है।
ALSO READ: भारत पर कितना होगा ट्रम्प के टैरिफ वॉर का असर, 5 सवालों से समझिए
इसके साथ ही चीन ने कुछ दुर्लभ धातुओं पर निर्यात नियंत्रण की भी घोषणा की है। इसका उद्देश्य अमेरिकी रक्षा, कंप्यूटर और स्मार्टफोन उद्योगों को नुकसान पहुंचाना है। अमेरिका द्वारा व्यापार साझेदार देशों पर जवाबी शुल्क लगाए जाने के बाद चीन ने विश्व व्यापार संगठन (WTO) में शिकायत भी दर्ज कराई है।
कनाडा ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिका पर ऑटो क्षेत्र में टैरिफ लगा दिया है। कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने कहा कि अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के चैंपियन के रूप में अपनी ऐतिहासिक भूमिका को त्याग दिया है।
टैरिफ बढ़ने से एक ओर महंगाई बढ़ने का खतरा है तो दूसरी तरफ लोगों को नौकरी जाने का डर भी सता रहा है। निवेशक दुनियाभर के बाजार से पैसा निकाल रहे हैं। सोने, चांदी के दाम भी तेजी से कम हो रहे हैं। मौजूदा टैरिफ से न सिर्फ मांग कम होने का खतरा हैं, बल्कि इससे आपूर्ति श्रंखला भी प्रभावित हो सकती है।
edited by : Nrapendra Gupta