ज्वॉइंट बेस एंड्रियू (अमेरिका)। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के विमान को रविवार को उड़ान भरने के 25 मिनट बाद तकनीकी खामी की वजह से मैरीलैंड स्थित ज्वॉइंट बेस एंड्रियू वापस लौटना पड़ा। हालांकि अधिकारियों के मुताबिक इससे उनकी सुरक्षा को लेकर कोई बड़ा खतरा उत्पन्न नहीं हुआ।
उपराष्ट्रपति हैरिस ग्वाटेमाला और मेक्सिको की यात्रा पर जा रही थीं। हैरिस के साथ यात्रा कर रहे उनके प्रवक्ता साइमन सैंड्रर्स ने बताया कि विमान सुरक्षित उतर गया, करीब एक घंटे बाद उपराष्ट्रपति के दूसरे विमान से रवाना होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि यह तकनीकी खामी थी और सुरक्षा को लेकर कोई बड़ी चिंता नहीं थी। (भाषा)