गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोशल मीडिया पर चल रही खबरों को लेकर कहा कि वाट्सअप ऐसी यूनिवर्सिटी है जिसका वाइस चांसलर बनने के लिए किसी योग्यता की जरुरत नहीं होती है। इसलिए यह जो भी खबरें है यह पूरी तरह फेक है और मेरी प्रार्थना है कि इन पर ध्यान न दें। वाट्सअप पर चल रही अटकलों को समाचार का माध्यम नहीं बनाए।मध्यप्रदेश में @BJP4MP सरकार और संगठन को लेकर #SocialMedia पर चल रही सभी तरह की खबरें पूरी तरह निराधार,भ्रामक और असत्य हैं ।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 7, 2021
भाजपा @ChouhanShivraj जी और @vdsharmabjp जी के नेतृत्व में संगठित और एकजुट है।
शिवराज जी प्रदेश के मुख्यमंत्री थे,मुख्यमंत्री हैं और मुख्यमंत्री रहेंगे। pic.twitter.com/1Cm5fMDoXf