Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बच्चे से टूट गई मूर्ति, बीमा कंपनी ने मांगे 90 लाख

हमें फॉलो करें बच्चे से टूट गई मूर्ति, बीमा कंपनी ने मांगे 90 लाख
ओवरलैंड पार्क , रविवार, 17 जून 2018 (10:13 IST)
फाइल फोटो
ओवरलैंड पार्क। कंसास निवासी एक महिला का कहना है कि उसके पांच वर्षीय बच्चे से दुर्घटनावश टूटी मूर्ति के एवज में एक बीमा कंपनी ने उसके परिवार पर 132,000 अमेरिकी डॉलर लगभग (90 लाख रुपए) का दावा किया है।
 
सारा गुडमैन ने कंसास सिटी स्टार को बताया कि घटना पिछले महीने ओवरलैंड पार्क के तोमहॉक रिज कम्युनिटी सेंटर में उस समय हुई थी जब उनका परिवार एक शादी के रिशेप्सन में शिरकत कर रहा था।
 
गुडमैन का कहना है कि उन्होंने कलाकृति को जमीन पर गिरते नहीं देखा लेकिन जब यह गिरा तो उनके बेटे को मामूली चोट आई।
 
उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले जगह पर मूर्तिकला को असुरक्षित तरीके से रखा गया था। वह अपने बच्चे की निगरानी कर रही थीं। उनकी ओर से कोई लापरवाही नहीं हुई है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मानसून अपडेट : कमजोर पड़ा मानसून, उत्तर भारत को मिलेगी प्रदूषण से राहत