Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

करतारपुर गलियारे पर भारत-पाकिस्तान की बातचीत शुरू

हमें फॉलो करें करतारपुर गलियारे पर भारत-पाकिस्तान की बातचीत शुरू
, रविवार, 14 जुलाई 2019 (11:33 IST)
वाघा (पाकिस्तान)। पाकिस्तान स्थित डेरा बाबा नानक साहिब तक जाने वाले करतारपुर गलियारे को लेकर भारत एवं पाकिस्तान के बीच रविवार की सुबह यहां बातचीत शुरू हुई।
 
इस बैठक में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी और करतारपुर साहिब कॉरिडोर का तेजी से निर्माण तेजी से करने को लेकर दोनों देशों की ओर से की गई कार्रवाइयों की प्रगति पर चर्चा होगी। भारतीय अधिकारियों ने बैठक के अच्छे परिणाम निकलने की उम्मीद जताई है और कहा है कि देशहित और यात्रियों की सुरक्षा के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।
 
इस गलियारे से संबंधित ढांचागत सुविधाओं के निर्माण तथा श्रद्धालुओं के आवागमन के तौर तरीकों को लेकर दोनों देशों के शिष्टमंडल के बीच रविवार को अटारी-वाघा सीमा परिसर में बैठक जारी है। भारतीय शिष्टमंडल में विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय, पंजाब सरकार और अन्य एजेंसियों के अधिकारी शामिल हैं।
 
दोनों देश इस बात पर सहमत हैं कि आगामी नवंबर में गुरु नानक देवजी के 550वें प्रकाश उत्सव से पहले दोनों को अपने-अपने क्षेत्रों में करतारपुर साहिब यानी डेरा बाबा नानक जाने की सुविधा के लिए करतारपुर गलियारे का काम पूरा करना है।
 
भारतीय अधिकारियों का कहना है कि भारत अपने क्षेत्र में जीरो प्वॉइंट पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त यात्री टर्मिनल तथा वहां से राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाला 4 लेन वाला राजमार्ग बना रहा है। इन दोनों का काम तेजी से चल रहा है और यह 31 अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। गलियारे का काम 60 फीसदी पूरा हो चुका है और यात्री टर्मिनल का निर्माण प्री फेब्रिकेटिड स्ट्रक्चर के माध्यम से किया जा रहा है। राजमार्ग का काम सितंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
 
उन्होंने कहा कि भारत गुरु नानक देवजी के 550वें प्रकाश उत्सव से पहले 31 अक्टूबर तक सभी काम पूरे करने के लिए प्रतिबद्ध है। पाकिस्तान के क्षेत्र में काम की क्या गति है और कितना काम पूरा हुआ है, इसका जवाब पाकिस्तान ही बेहतर दे सकता है लेकिन भारत को इस मामले में 'बड़ी उम्मीद' है।
 
उन्होंने बताया कि इस गलियारे को लेकर दोनों पक्षों के बीच 3 बार तकनीकी स्तर की बातचीत हो चुकी है और इनमें विभिन्न मुद्दों पर व्यापक सहमति भी बनी है। भारत ने बाढ़ के मद्देनजर अपने क्षेत्र में एक अत्याधुनिक पुल बनाया है।
 
गत 19 मार्च को हुई बैठक में पाकिस्तान ने भी अपने क्षेत्र में पुल बनाने पर सहमति व्यक्त की थी लेकिन बाद में उसने अपना रुख बदल लिया और कहा कि वह मिट्टी का तटबंध बनाएगा। जब भारत की ओर से इस पर आपत्ति जताई गई तो उसने पक्का तटबंध बनाने की बात कही जबकि भारत इसे भी असुरक्षित मानता है और उसका कहना है कि पाकिस्तान को पुल ही बनाना चाहिए।
 
एक सवाल के जवाब में अधिकारियों ने कहा कि रविवार को बातचीत में सभी मुद्दे उठाए जाएंगे और अभी किसी तरह के निर्णय पर नहीं पहुंचा जा सकता। उन्होंने कहा कि भारत चाहता है कि गलियारे का काम किसी तरह पूरा हो और इसके लिए सभी प्रयास किए जाएंगे।
 
खालिस्तान समर्थक नेता गोपाल सिंह चावला की पाकिस्तान में गतिविधियों के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान के साथ यह मुद्दा निरंतर उठाया जा रहा है और इस बातचीत में भी इसे सख्ती से उठाया जाएगा।
 
अधिकारियों ने कहा कि भारतीय क्षेत्र में बनाए जाने वाले यात्री टर्मिनल पर एयरपोर्ट की तरह चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी जिसमें अत्याधुनिक सुरक्षा व्यवस्था और पहचान प्रणाली का इस्तेमाल किया जाएगा। भारत चाहता है कि श्रद्धालु जिस दिन दर्शन के लिए जाएं, उसी दिन वापस लौट आएं। इस दौरान इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि जो श्रद्धालु वहां जा रहा है, वह वापस लौट रहा है या नहीं? देशहित और यात्रियों की सुरक्षा के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।
 
यात्री टर्मिनल में 10 बसों, 250 कारों और 250 दोपहिया वाहन की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। यात्री परिसर में 5,000 श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। उनके आवागमन को सरल बनाने के लिए 54 काउंटर बनाए जाएंगे।
 
15 एकड़ में बनाए जाने वाले इस परिसर और राजमार्ग तथा अन्य ढांचागत सुविधाओं पर कुल मिलाकर 500 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। भारतीय क्षेत्र में निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और 250 मजदूर तथा 30 इंजीनियर 3 शिफ्टों में काम कर रहे हैं।
 
करतारपुर गलियारे को लेकर दोनों देशों के बीच पहली वार्ता 14 मार्च को अटारी-वाघा सीमा पर भारतीय क्षेत्र में हुई थी। दूसरे दौर की बातचीत गत 2 अप्रैल को होनी थी लेकिन पाकिस्तान द्वारा खालिस्तान समर्थक एवं भारत विरोधी गोपाल सिंह चावला को बातचीत में शामिल किए जाने के बाद यह टाल दी गई थी। पाकिस्तान ने इसी महीने की 2 तारीख को कहा था कि अब यह वार्ता 14 जुलाई को वाघा में होगी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Facebook की वर्चुअल करेंसी 'लिब्रा' पर ट्रंप की टेढ़ी निगाहें