Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जय श्री राम कहकर केशव महाराज ने किया विश्व हिंदू कॉंग्रेस का समर्थन (Video)

हमें फॉलो करें जय श्री राम कहकर केशव महाराज ने किया विश्व हिंदू कॉंग्रेस का समर्थन (Video)
, रविवार, 12 नवंबर 2023 (14:33 IST)
दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर केशव महाराज ने 24 नवंबर से बैंकॉक में होने वाली तीन-दिवसीय विश्व हिंदू कांग्रेस (WHC)-2023 को अपना समर्थन दिया है।वर्ल्ड हिंदू फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में 60 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है।

डब्ल्यूएचसी द्वारा शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में महाराज को यह कहते हुए सुना गया, ‘‘सभी को नमस्ते। मैं बैंकॉक में होने वाली विश्व हिंदू कांग्रेस के लिए अपनी शुभकामनाएं देना चाहता हूं। दुर्भाग्य से, मैं विश्व कप प्रतिबद्धताओं के कारण वहां नहीं रहूंगा, लेकिन मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं।’’उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि यह एक अद्भुत घटना होगी। जय श्री राम।’’
भारत में चल रहे आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्वकप 2023 के लिए महाराज दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं। सम्मेलन के आयोजक ने शनिवार को एक बयान में कहा कि वह अपने देश की टीम के ‘महत्वपूर्ण सदस्य’ हैं, जिसने सेमीफाइनल के लिए सफलतापूर्वक क्वालीफाई किया है।

पहला सम्मेलन 2014 में दिल्ली में और दूसरा 2018 में शिकागो में आयोजित किया गया था।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डब्ल्यूएचसी-2023 को संबोधित करेंगे।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कर्नाटक में एक परिवार के 4 लोगों की चाकू मारकर हत्या