Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चाइल्ड पोर्न का शौकीन था किंग ऑफ पॉप, करता था नाबालिग का यौन शोषण...

हमें फॉलो करें चाइल्ड पोर्न का शौकीन था किंग ऑफ पॉप, करता था नाबालिग का यौन शोषण...
, गुरुवार, 23 जून 2016 (14:30 IST)
करोड़ों दिलों पर राज करने वाले पॉप स्टार माइकल जैक्सन की मौत के बाद उनके बारे में नित नए खुलासे हो रहे हैं। माइकल की मौत के बाद उनके घर की तलाशी में पुलिस को कुछ इस तरह की तस्वीरें मिली थी। जिनसे माइकल की एक भयानक और गंदी लत के बारे में खुलासा हुआ। 
 
माइकल के घर नेवरलैंड रैंच में 2003 में ली गई तलाशी में उनके घर से कई अजीब तस्वीरें सामने आईं। इनमें नाबालिग लड़कों की न्यूड तस्वीरें, किताबें और वीडियो शामिल हैं। माइकल ये तस्वीरें अपने बेडरूम और बाथरूम में लगाते थे। पुलिस ने 2003 में ली गई तलाशी की कुछ रिपोर्ट अब सार्वजनिक करते हुए इन बातों का खुलासा किया है। वहां मिली सारे सामान की डिटेल्स कोर्ट के पास भी हैं। यह कोर्ट के पास तब पहुंची थी जब एक लड़के ने सामने आकर माइकल पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। लड़के का आरोप था कि माइकल ने कई मौकों पर उसके साथ जबर्दस्ती की।
 
पुलिस रिपोर्ट बताती है कि केवल माइकल के बेडरूम और बाथरूम में लड़कों की न्यूड तस्वीरों के 7 कलेक्शन थे। कोर्ट में मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इनमें एक कलेक्शन ‘न्यूड फोटोज ऑफ टीनेज बॉयज फ्रॉम लेट 1800’ नाम से था। माइकल के पास ऐसी कलेक्शन भी थी जिनमें चाइल्ड टॉर्चर, अडल्ट और चाइल्ड न्यूडिटी जैसी तस्वीरें और कंटेंट था।
 
2003 में 13 साल के कैंसर पीड़ित बच्चे के यौन शोषण का आरोप लगा था। इसके बाद पुलिस ने उनके घर पर छापेमारी की थी। इस मामले में माइकल को 2 दिन के लिए हिरासत में रहना पड़ा था। इससे माइकल की इमेज पर भी एक काला धब्बा लगा था। लेकिन 13 जून 2005 में कोर्ट ने उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया था।
 
1994 में भी एक बच्चे के परिवार ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। लेकिन यह मामला 20 मिलियन डॉलर के समझौते के साथ निपटा दिया गया था। माइकल केवल रेप और शोषण ही नहीं एक बार खुद के बेटे का साथ अमानवीय व्यवहार के चलते भी चर्चा में आ चुके हैं। साल 2002 में माइकल ने अपने दूसरे बेटे प्रिंस माइकल-2 को बालकनी से बाहर लटका दिया। इसके बाद से माइकल की इमेज लापरवाह इंसान की हो गई थी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

31 बातें जो आप सुब्रमण्यम स्वामी के बारे में नहीं जानते...