Weather Updates: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज शुक्रवार 19 जुलाई को छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, ओडिशा, गोवा, महाराष्ट्र, केरल, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और गुजरात समेत 18 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा उत्तरप्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 10 लोगों की मौत हो गई है।
दूसरी ओर आईएमडी (IMD) ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात में तेज हवा के साथ बिजली कड़कने का अनुमान है। पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव क्षेत्र बनने से आंध्रप्रदेश में बहुत भारी बारिश हो सकती है।
इन 18 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान : मौसम विभाग ने 19 जुलाई को छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, ओडिशा, गोवा, महाराष्ट्र, केरल, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात में तेज हवा के साथ बिजली कड़कने का अनुमान है। पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव क्षेत्र बनने से आंध्रप्रदेश में बहुत भारी बारिश हो सकती है।
बेंगलुरु (कर्नाटक) से मिले समाचारों के अनुसार बंगाल की खाड़ी के मध्य और उससे सटे उत्तरी भाग पर कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव के कारण तटीय कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अगले 3 दिनों के लिए अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।
आईएमडी ने दक्षिण कन्नड़, उडुपी, उत्तर कन्नड़ और दक्षिण कर्नाटक के आतंरिक स्थानों में 19 और 20 जुलाई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (केएसएनडीएमसी) के मुताबिक इसी तीव्रता से बारिश होने के कारण कावेरी का जलाशय अगले 3 दिनों में अपनी पूरी क्षमता को प्राप्त कर लेगा। हरंगी और काबिनी जलाशय की क्षमता पहले ही पूर्ण हो चुकी है।
इसने आईएमडी की रिपोर्ट के आधार पर तटीय और पश्चिमी घाट क्षेत्रों में बाढ़ की चेतावनी भी जारी की है। पिछले 2 दिनों में इन क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण तटीय और पश्चिमी घाट क्षेत्रों में बाढ़ आने की संभावना है। इस बीच कोडागु और उडुपी जिले में एहतियात के तौर पर विद्यालयों और कॉलेजों में छुट्टी का एलान कर दिया गया है। दक्षिण कन्नड़ जिले के पांच तालुकाओं में भी अवकाश घोषित किया गया। मंगलुरु और आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश हुई।
उप्पिनान्गद्य में नेत्रवती नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया जिसके चल ते नेत्रवती नदी पर बने 2 बांधों के सभी फाटक खोल दिए गए हैं। आईएमडी के मुताबिक उत्तर कन्नड़ में कैसल रॉक में सबसे अधिक बारिश हुई । कैसल रॉक में 17 जुलाई को सुबह 8.30 बजे से 18 जुलाई को सुबह 8.30 बजे के बीच 240 मिमी बारिश हुई।
पश्चिमी घाट में लगातार हो रही भारी वर्षा के चल ते कई सड़कें बंद : मंगलुरु से मिले समाचारों के अनुसार पश्चिमी घाट में लगातार हो रही भारी वर्षा के चल ते कई स्थानों पर भूस्खलन तथा इसके खतरे के मद्देनजर 3 प्रमुख मार्गों को भारी वाहनों के यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कई रास्तों के बंद होने से आवागमन प्रभावित हुआ है।
जिला प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया कि भूस्खलन के कारण गोवा जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 66, शिर्डी होते हुए बेंगलुरु जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 75 और सम्पाजे से गुजरने वाला राज्य राजमार्ग 88 भारी वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। मंगलुरु से बेंगलुरु जाने के लिए अब सिर्फ चर्माडी घाट ही एकमात्र रास्ता बचा है, जो बेल्टांगडी, उजिरे, कोटिगेहारा, मुदिगेरे, बेलूर और हासन से होकर गुजरता है।
मुंबई में भारी बारिश से शहर में जलभराव : महाराष्ट्र के मुंबई में गुरुवार तड़के से जारी भारी बारिश के कारण शहर के कुछ हिस्सों में जलभराव हो गया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। एक अधिकारी ने शाम को बताया कि भारतीय मौसम विभाग की कोलाबा वेधशाला के अनुसार द्वीप शहर में 101 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि सांताक्रूज वेधशाला द्वारा दर्ज उपनगरों में 50.2 मिलीमीटर बारिश हुई।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका के मानसून अपडेट में बताया गया कि मुंबई में सुबह 8 से शाम 6 बजे तक 10 घंटे की अवधि के अतंराल में 47.29 मिमी बारिश हुई जबकि महानगर के पूर्वी हिस्से में 30.56 मिमी और पश्चिमी इलाकों में 38.18 मिमी बारिश हुई।
उत्तरप्रदेश में पिछले 24 घंटे में बारिश से 10 लोगों की मौत : लखनऊ से मिले समाचारों के अनुसार उत्तरप्रदेश में पिछले 24 घंटे में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई। राज्य के राहत आयुक्त कार्यालय से गुरुवार रात मिली रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटे में बारिश से जुड़ीं घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई।
मृतकों में गोरखपुर के 3, हरदोई के 2 और संभल, रायबरेली, चित्रकूट, कौशांबी और संत कबीर नगर के 1-1 व्यक्ति शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार राज्य के 13 जिले लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, शाहजहांपुर, बाराबंकी, सिद्धार्थनगर, बलिया, गोरखपुर, उन्नाव, हरदोई, अयोध्या, बदायूं, महाराजगंज और बस्ती बाढ़ से प्रभावित हैं। रिपोर्ट के मुताबिक गोरखपुर में राप्ती नदी, सिद्धार्थ नगर में बूढ़ी राप्ती और गोंडा में कुआनो नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।
समुद्र तल के पास मानसून की लाइन जैसलमेर, कोटा, गुना, सागर, पेंड्रा रोड, पुरी से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के मध्य तक जा रहा है। मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर है और अक्षांश 32 डिग्री उत्तर के उत्तर में लगभग 74 डिग्री पूर्व देशांतर पर बनी हुई है।
दक्षिण गुजरात तट से उत्तरी केरल तट तक एक गर्त बना हुआ है। उत्तर-पूर्व असम और उसके आसपास के क्षेत्रों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। सौराष्ट्र और कच्छ पर समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।
19 जुलाई के आसपास पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र विकसित होने की संभावना है। औसत समुद्र तल से 3.1 और 5.8 किलोमीटर ऊपर 20 डिग्री उत्तर में कतरनी क्षेत्र बना हुआ है।
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान नारियल गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश हुई। गुजरात, विदर्भ और दक्षिण-पूर्वी मध्यप्रदेश, सिक्किम, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल और आंध्रप्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।
ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़ और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश हुई। बिहार, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, पश्चिमी उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, तमिलनाडु और उत्तरप्रदेश में हल्की बारिश हुई।
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार आज शुक्रवार, 19 जुलाई को कोंकण और गोवा, गुजरात, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और केरल में मध्यम से भारी बारिश संभव है। विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी मध्यप्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश के तराई वाले इलाकों, बिहार और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। झारखंड, ओडिशा, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, रायलसीमा, तमिलनाडु, पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश संभव है।(Photo courtesy: IMD)
Edited by: Ravindra Gupta