Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारतीय शख्स की हो गई बल्ले-बल्ले, यूएई में लॉटरी में 1.5 करोड़ दिरहम जीते

Advertiesment
हमें फॉलो करें Shoji KS
, शनिवार, 4 मई 2019 (19:53 IST)
दुबई। यूएई के अबू धाबी में एक भारतीय शख्स ने लॉटरी में 1.5 करोड़ दिरहम (40 लाख डॉलर) जीते हैं। शारजाह में रहने वाले शोजित केएस शुक्रवार को अबू धाबी ड्यूटी फ्री टिकट ड्रॉ में विजेता रहे। इसे यूट्यूब पर भी प्रसारित किया गया।
 
शोजित ने 1 अप्रैल को ऑनलाइन टिकट खरीदा था लेकिन उन्हें बिलकुल पता नहीं था कि वे जीते हैं। अधिकारियों ने उनसे संपर्क करने का बार-बार प्रयास किया, पर वे फोन काट रहे थे।
 
हर महीने अबू धाबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लॉटरी का आयोजन करने वाले रिचर्ड ने 'खलीज टाइम्स' को बताया कि शोजित अगर फोन नहीं उठाते तो उनके घर पर जाकर संपर्क करने का भी इरादा था।
 
एक और भारतीय मंगेश मेंडे ड्रॉ में बीएमडब्ल्यू 220 आई कार के विजेता रहे। इसके अलावा 8 अन्य भारतीय और 1 पाकिस्तानी को भी सांत्वना पुरस्कार मिला। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमित शाह ने अमे‍ठी में किया रोड शो, लगे 'अबकी बार, अमेठी हमार' के नारे