Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान में बड़ा हादसा, बस दुर्घटना में 23 की मौत

हमें फॉलो करें पाकिस्तान में बड़ा हादसा, बस दुर्घटना में 23 की मौत
, शुक्रवार, 11 जून 2021 (22:29 IST)
कराची। पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को तेज गति से जा रही एक बस के पलटने से 23 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए।

अधिकारियों के मुताबिक बस वाध से दादू की तरफ जा रही थी और यह घटना प्रांत के खुजदार जिले के खोरी में हुई। मौके पर ही 15 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद बचावकर्मी घटना स्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया।

घायलों को टीचिंग हॉस्पिटल खुजदार ले जाया गया जहां कुछ और लोगों की मौत हो गई और मृतक संख्या बढ़कर 23 हो गई। घायलों में कुछ लोगों की हालत गंभीर हैं। अधिकारियों ने बताया कि यात्री बस के तेज गति से चलने के दौरान ड्राइवर का वाहन पर संतुलन नहीं रहा और इस कारण यह हादसा हुआ।

इससे पहले 31 मई को पंजाब प्रांत के खानेवाल में एक यात्री बस के पलटने और फिसलकर पुल से नीचे गिर जाने के कारण उसमें यात्रा कर रहे 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य घायल हो गए थे। पाकिस्तान में सड़क दुर्घटनाएं आम हैं और अधिकतर हादसे लापरवाही से वाहन चलाने, पुराने एवं जर्जर हालत वाले वाहनों और खराब सड़कों के चलते होते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर शनिवार से होगा Unlock, मंदिर, मॉल और रेस्टोरेंट भी खुलेंगे