Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्रिसमस पर इजरायल का गाजा पर बड़ा अटैक, 70 लोगों की मौत

हमें फॉलो करें क्रिसमस पर इजरायल का गाजा पर बड़ा अटैक, 70 लोगों की मौत
, सोमवार, 25 दिसंबर 2023 (09:21 IST)
File photo
Israel-Hamas War: पूरी दुनिया में आज क्रिसमस मनाया जा रहा है। वहीं दूसरी हमास और इजरायल क बीच वॉर जारी है। इसी क्रम में इजरायल ने क्रिसमस के दिन गाजा पर बड़ा एयरस्ट्राइक किया है। इजरायल ने क्रिसमिस की पूर्व संध्या से लेकर सोमवार की सुबह तक गाजा पर बम बरसाए हैं। इस हमले में करीब 70 लोगों की मौत की खबर है।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने इजरायल के इस हमले को नरसंहार बताया है। यह हमला अल-मगाज़ी शरणार्थी शिविर पर किया गया है।

फ्रीडम थिएटर ने इजरायल के हमले को लेकर कहा कि कब्जे वाले वेस्ट बैंक में जेनिन शरणार्थी शिविर पर इजरायली हमला हुआ है। जेनिन स्थित थिएटर कंपनी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा-- क्रिसमस के दिन की शुरुआत जेनिन शरणार्थी शिविर पर एक और हमले के साथ हुई है। बता दें कि फ्रीडम थिएटर के निर्माता मुस्तफा शेता को 13 दिसंबर को इजराय की सेना ने गिरफ्तार कर लिया था। वो तब से हिरासत में हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कौन थीं अटल जी की वो महिला मित्र जिसे वाजपेयी कहते थे हाईकमान?