बर्मिंघम। नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने मंगलवार को ब्रिटेन के बर्मिंघम में असर मलिक से शादी की। मलाला को दुनिया के कई हिस्सों और खासतौर से पश्चिमी देशों में महिलाओं के हक के लिए काम करने और निडरता के लिए सम्मान मिला है।
मलाला ने ट्वीट कर कहा कि आज का दिन मेरे जीवन का अनमोल दिन है। असर और मैं जीवनभर के लिए साथी बनने के लिए शादी के बंधन में बंध गए। साथ में उन्होंने शादी समारोह की कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं।
हालांकि, नोबेल पुरस्कार विजेता ने अपनी पति के बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं दी है। मीडिया खबरों के अनुसार, असर मलिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हाई परफॉर्मेंस सेंटर के महाप्रबंधक हैं।
महिलाओं की शिक्षा के लिए अभियान चलाने वाली मलाला को पाकिस्तान में साल 2012 में तालिबानी हमलावरों ने गोली मार दी थी।