Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मर्लिन मुनरो की आखिरी फिल्म की पटकथा की होगी नीलामी

Advertiesment
हमें फॉलो करें मर्लिन मुनरो की आखिरी फिल्म की पटकथा की होगी नीलामी
, मंगलवार, 13 दिसंबर 2016 (19:19 IST)
लंदन। अभिनेत्री मर्लिन मुनरो की आखिरी और पूरी नहीं हो सकी फिल्म ‘समथिंग्स गोट टू गिव’ की पटकथा की नीलामी की जा रही है और इसकी न्यूनतम बोली 20000 अमेरिकी डॉलर रखी गई है।
 
हफिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक, 149 पन्नों की पटकथा अभिनेत्री के इस्तेमाल की वजह से थोड़ी सी क्षतिग्रस्त हो गई है। अभिनेत्री की मृत्यु 36 वर्ष की उम्र में 1962 में हो गई थी।
 
उन्होंने पृष्ठ 42 पर पेंसिल और हरे रंग की कलम से नोट्स लिखे थे, जो संवाद कहने से लेकर उनके पात्र के बारे में हैं। रिपोर्टों के मुताबिक, मुनरो ने 18 महीने तक फिल्म नहीं कर पाई थीं।
 
‘20 सेंचुरी फॉक्स प्रॉड्क्शन’ की फिल्म के सेट पर दिनों तक दिखाई नहीं देने पर स्टूडियो ने उन्हें निकाल दिया था। दो महीने बाद शूटिंग शुरू करने के लिए मुनरो का फॉक्स के साथ समझौता हो गया, लेकिन एक हफ्ते बाद वह मृत मिली थीं। उनकी मौत की वजह ड्रग्स का अत्यधिक सेवन था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीवी सिंधू की नजरें पहले बीडब्ल्यूएफ सुपर सीरीज फाइनल खिताब पर