Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमेरिका में प्रचंड हुआ तूफान 'माइकल' फ्लोरिडा तट की ओर बढ़ा, स्थानीय निवासियों को चेतावनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमेरिका में प्रचंड हुआ तूफान 'माइकल' फ्लोरिडा तट की ओर बढ़ा, स्थानीय निवासियों को चेतावनी
, बुधवार, 10 अक्टूबर 2018 (14:24 IST)
पनामा सिटी। अमेरिका में तूफान माइकल तेज गति से फ्लोरिडा तट की ओर बढ़ रहा है जिसके चलते दक्षिणी राज्य के गवर्नर ने निवासियों को एक भयानक तूफान के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है। माइकल 195 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं के साथ फ्लोरिडा की ओर बढ़ रहा है। यह तृतीय श्रेणी के तूफान में बदल गया है।
 
 
राष्ट्रीय तूफान केंद्र (एनएचसी) ने बताया कि तूफान के बुधवार दोपहर तक पहुंचने की आशंका है जिससे तेज हवाएं चलने और भारी बारिश का अनुमान है। फ्लोरिडा के गवर्नर रिक स्कॉट ने कहा कि माइकल तूफान एक भयानक तूफान है और इसका पूर्वानुमान अधिक खतरनाक है। यह जानलेवा खतरा है। उन्होंने तूफान से निपटने के लिए नेशनल गार्ड के 2,500 सदस्यों को सक्रिय रहने के लिए कहा है।
 
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राज्य के लिए आपात स्थिति की घोषणा की है, साथ ही राहत अभियानों के लिए संघीय फंड जारी किए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह अनिवार्य है कि आप अपने राज्य तथा स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों पर ध्यान दें। कृपया तैयार रहें, सावधान रहें और सुरक्षित रहें। (भाषा) (Symbolic photo)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत से जुड़े 16 परिसरों पर आयकर के छापे