Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से मिले मोदी, असैन्य परमाणु सहयोग पर चर्चा

हमें फॉलो करें फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से मिले मोदी, असैन्य परमाणु सहयोग पर चर्चा
दुबई , शनिवार, 2 दिसंबर 2023 (00:15 IST)
Modi met French President Macron : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) से मुलाकात की और जलवायु वित्तपोषण (climate financing) एवं असैन्य परमाणु सहयोग सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। मोदी-मैक्रों की मुलाकात यहां सीओपी28 (COP28) विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन से इतर हुई।
 
भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दोनों नेताओं ने जलवायु कार्रवाई, जलवायु वित्तपोषण, खेल, ऊर्जा, रक्षा और असैन्य परमाणु सहयोग सहित कई क्षेत्रों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया कि दुबई में अपने अच्छे मित्र राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिलकर खुशी हुई। हमारी बातचीत हमेशा की तरह सार्थक रही। मैं भारत-फ्रांस संबंधों को और मजबूत करने के उनके उत्साह की प्रशंसा करता हूं।
 
फ्रांसीसी परमाणु ऑपरेटर 'ईडीएफ' ने इस सप्ताह की शुरुआत में घोषणा की थी कि उसने जैतापुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र परियोजना की स्थानीय सामग्री को अधिकतम करने का अवसर तलाशने के लिए भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) के साथ एक सहयोग ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
 
भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) ने फ्रांसीसी कंपनी के सहयोग से महाराष्ट्र के जैतापुर में 6 परमाणु ऊर्जा रिएक्टर निर्मित करने की योजना बनाई है जिनमें से प्रत्येक की क्षमता 1650 मेगावॉट बिजली उत्पादन करने की होगी। बीएचईएल और ईडीएफ यूरोपीय प्रेशराइज्ड रिएक्टरों के लिए भी व्यापक सहयोग के तरीके तलाशेंगे।
 
सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद भारत रवाना हुए मोदी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद शुक्रवार शाम भारत रवाना हो गए। इससे पहले मोदी के लिए आज का दिन काफी व्यस्तताभरा रहा। यह दिन विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में संबोधन और द्विपक्षीय बैठकों वाला रहा। साथ ही 'ग्रीन क्रेडिट' पहल शुरू की गई।
 
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में एक तस्वीर साझा की जिसमें मोदी भारत के लिए प्रस्थान करते दिख रहे हैं। पीएमओ ने पोस्ट किया कि सीओपी28 संयुक्त अरब अमीरात शिखर सम्मेलन के लिए दुबई की एक सार्थक यात्रा के समापन के बाद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नई दिल्ली के लिए रवाना हुए।
 
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि इस दौरान प्रधानमंत्री ने स्वच्छ और हरित विकास को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि शिखर सम्मेलन से इतर विभिन्न नेताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बैठक में द्विपक्षीय और क्षेत्रीय हितों के मुद्दों पर भी चर्चा हुई। क्वात्रा ने कहा कि वह (मोदी) बेहद सफल और सार्थक दौरे के बाद भारत रवाना हुए हैं।
 
मोदी ने इजराइल के राष्ट्रपति आइजैक हर्जोग, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, जॉर्डन के शासक अब्दुल्ला द्वितीय, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं। मोदी ने विश्व के अन्य नेताओं के साथ भी बैठकें कीं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महुआ की लोकसभा सदस्यता रद्द होगी? सोमवार को लोकसभा में पेश होगी समिति की रिपोर्ट