Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिका में सैकड़ों विमानों की आवाजाही ठप, यात्रियों को करना पड़ा मुश्किलों का सामना

हमें फॉलो करें अमेरिका में सैकड़ों विमानों की आवाजाही ठप, यात्रियों को करना पड़ा मुश्किलों का सामना
, बुधवार, 11 जनवरी 2023 (21:04 IST)
वॉशिंगटन। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) की प्रणाली में तकनीकी खराबी के बाद बुधवार सुबह अमेरिका में सैकड़ों विमानों की आवाजाही ठप हो गई। हालांकि एफएए ने इस संबंध में ताजा जानकारी देते हुए कहा है कि एफएए अब भी नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम को पूरी तरह से बहाल करने के लिए काम कर रहा है। कुछ काम पटरी पर आ गया है। इसके चलते विभिन्न हवाई अड्‍डों पर हजारों की संख्या में यात्री फंस गए थे। 
 
इस बीच एफएए ने कंप्यूटर प्रणाली में खराबी के बाद विमानन कंपनियों को पूर्वी मानक समय के तहत सुबह 9 बजे तक घरेलू उड़ानों के प्रस्थान को रोकने के लिए कहा है। विमानन कंपनियों ने कहा कि उन्होंने पहले ही उड़ानों को रोकना शुरू कर दिया है। एफएए ने कहा कि एफएए अपने ‘नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम’ को बहाल करने के लिए काम कर रहा है। हम अंतिम सत्यापन जांच कर रहे हैं और सिस्टम को फिर से लोड कर रहे हैं।
 
साइबर हमले के सबूत नहीं : राष्ट्रपति जो बाइडन को एफएए सिस्टम में खराबी के बारे में परिवहन मंत्री पीट बटिगीज द्वारा जानकारी दी गई है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन ज्यां-पियरे ने एक ट्वीट में कहा कि फिलहाल साइबर हमले का कोई सबूत नहीं है, लेकिन राष्ट्रपति ने डीओटी को कारणों की पूरी जांच करने का निर्देश दिया। एफएए नियमित जानकारी प्रदान करेगा।
 
यह खराबी एफएए के ‘नोटम’ (नोटिस टू एयर मिशन) प्रणाली में गड़बड़ी के बाद आई। यह प्रणाली देश भर के हवाई अड्डों पर हवाई क्षेत्र के मुद्दों और अन्य सुविधाओं में देरी के बारे में पायलटों और अन्य कर्मियों को सचेत करती है।
 
उड़ानों पर नजर रखने वाली कंपनी ‘फ्लाइटअवेयर’ के मुताबिक इस खराबी के कारण अमेरिका के भीतर संचालित, अमेरिका में आने वाली या अमेरिका से प्रस्थान करने वाली 1200 से ज्यादा उड़ान की आवाजाही में देरी हुई है, जबकि 100 से ज्यादा उड़ानों को रद्द किया गया।
 
परिवहन मंत्री बटिगीज ने कहा कि वह एफएए के संपर्क में हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि मैं पायलटों को सुरक्षा जानकारी प्रदान करने संबंधी एक महत्वपूर्ण प्रणाली को प्रभावित करने वाली खराबी के बारे में बुधवार सुबह एफएए के संपर्क में रहा हूं। एफएए इस मुद्दे को तेजी से और सुरक्षित रूप से हल करने के लिए काम कर रहा है ताकि हवाई यातायात का सामान्य संचालन फिर से शुरू कर सके। (एजेंसी/वेबदुनिया)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अशनीर ग्रोवर हर कर्मचारी को गिफ्त करेंगे मर्सिडीज, नए स्टार्टअप Third Unicorn का किया ऐलान