हॉलीवुड के सुपरहिट फिल्मों के एक्टर मॉर्गन फ्रीमैन पर आठ महिलाओं के यौन शोषण का आरोप लगा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पत्रकारों सहित कई महिलाओं ने बीते लगभग पांच दशकों में मॉर्गन द्वारा उत्पीड़न की घटनाओं का उल्लेख किया है। मॉर्गन ने हॉलीवुड की कई फिल्मों में भगवान की भूमिका निभाई है।
गलत तरीके से छूता था, पूछता था शर्मिंदा करने वाले सवाल : एक न्यूज चैनल ने इस मामले में कुल 16 लोगों ने बात की, जिसमें से आठ लोग जिन्होंने खुद इसे होता देखा और आठ पीड़ित होने का दावा करने वाली महिलाएं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मॉर्गन ने फिल्मों की शूटिंग के दौरान उनके साथ सेट पर उनके साथ अनुचित व्यवहार किया।
महिलाओं का आरोप है कि मॉर्गन ने काम के दौरान उन्हें गलत तरीके से छुआ और उनके शरीर व कपड़ों को लेकर भद्दे कमेंट किए। महिलाओं ने आरोप लगाया कि मॉर्गन पिछले 10 साल से लगातार ऐसा व्यवहार कर रहे हैं, जिससे वह असहज हो जाती हैं। एक महिला ने आरोप लगाते हुए कहा, एक बार तो फ्रीमैन बार-बार मेरी स्कर्ट उठाने की कोशिश करते रहे और पूछते रहे कि क्या मैंने अंडरवियर पहना है। रिपोर्ट के अनुसार, फ्रीमैन महिलाओं के प्राइवेट पार्ट्स घूरते थे वे इंटर्न से मसाज भी कराते थे।
इतना ही नहीं साल 2012 में आई फिल्म नाउ यू सी मी की एक प्रोडक्शन टीम की एक सीनियर मेंबर ने भी फ्रीमैन पर आरोप लगाते हुए कहा कि, 'मॉर्गन शरीर की बनावट पर कमेंट किया करते थे। इसके बाद हम कोशिश करते थे कि उनके सामने हम कोई भी ऐसा कपड़ा न पहनें जिसमें हमारे शरीर का कोई भी हिस्सा दिखे।'
मॉर्गन ने मांगी माफी : ताजा खबर की मानें तो मॉर्गन ने अपने इस व्यवहार के लिए माफी मांग ली है। मॉर्गन ने माफी मांगते हुए कहा, जो मुझे जानता है या जिसने भी मेरे साथ काम किया है वह ये बात जानता है कि मैं ऐसा इंसान नहीं हूं जो जानबूझ कर किसी को असहज महसूस करवाऊं। मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था।
इतना ही नहीं मॉर्गन पर उनकी आधी से कम उम्र की सौतेली पोती इडेना हाइन्स के साथ शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया गया था। बता दें कि इडेना की साल 2015 में धारदार हथियार से हत्या की गई थी। उल्लेखनीय है कि मॉर्गन बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए ऑस्कर जीत चुके हैं।
वाराणसी और सारनाथ में भी की थी शूटिंग : 'ब्रूस ऑलमाइटी' और 'बैटमैन बिगिंस' जैसी सुपरहिट फिल्मों के एक्टर मॉर्गन फ्रीमैन ने वाराणसी और सारनाथ में भी 'द स्टोरी ऑफ गॉड' की शूटिंग की है। इस डॉक्यूमेंट्री में हिंदू, मुस्लिम, बौद्ध और ईसाई धर्मों में दिए गए भगवान के रहस्यों को उजागर करने की कोशिश की गई।