इस्ताम्बुल। पचास से अधिक मुस्लिम देशों ने यरुशलम को इसराइल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की निंदा करते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पूर्वी यरुशलेम को फिलिस्तीन की राजधानी के तौर पर मान्यता देने की अपील की।
यहां 50 से अधिक मुस्लिम देशों की शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने वाले तुर्की के राष्ट्रपति तैय्यप एर्दोगन ने सम्मेलन में कहा कि अमेरिका के कदम के बाद वाशिंगटन ने इसराइल-फिलिस्तीनी संघर्ष को खत्म करने के प्रयासों में मध्यस्थ के रूप में अपनी भूमिका को भी समाप्त कर दिया।
एर्दोगन ने इस्लामी सहयोग संगठन की बैठक के अंत में कहा कि अब से, पक्षपाती अमेरिका के लिए इसराइल और फिलिस्तीन के बीच मध्यस्थ होने का सवाल ही नहीं पैदा होता। उन्होंने इस मामले को संयुक्त राष्ट्र में उठाने की भी वकालत की। (वार्ता)