Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शख्स की 27 पत्नियां और 150 बच्चे, वायरल हुआ वीडियो

हमें फॉलो करें शख्स की 27 पत्नियां और 150 बच्चे, वायरल हुआ वीडियो
, रविवार, 27 फ़रवरी 2022 (19:27 IST)
सोशल मीडिया पर कनाडा का एक व्यक्ति खूब वायरल हो रहा है। इस व्यक्ति की 27 पत्नियां हैं। अलग-अलग शादियों से उसके 150 बच्चे हैं।

शख्स की पहचान बहुपत्नीवादी के रूप में होती है। इस बारे में खुद उसकी 38 वर्षीय बेटी ने बताया है। बेटी के मुताबिक एक परिवार में इतने सारे लोगों का होना और उनका एक घर में रहना अपने आप में काफी दिलचस्प किस्सा है।

कनाडा के रहने वाले 65 साल के विंस्टन ब्लैकमोर ने 27 शादियां कीं। विंस्टन के 150 बच्चे भी हैं। उनकी पहली पत्नी से हुई बेटी का नाम मैरी जेन ब्लैकमोर है, जिसने विंस्टन की जिंदगी के बारे में बताया है।

Mormon Community में पली-बढ़ी मैरी जेन कहती हैं कि बचपन में उनके पास भाई-बहनों की एक पूरी फौज थी। जब वो 14 साल की थीं, तब उनके पिता की 12 पत्नियां थीं और उस वक्त मैरी के 40 भाई-बहन थे। हालांकि बाद में पिता ने कई और शादियां कीं और भाई-बहनों की संख्या 150 तक पहुंच गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महेश्वर में 'नर्मदा साहित्य मंथन' का भव्य आयोजन, देश के प्रसिद्ध साहित्यकार करेंगे शिरकत