Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 6 April 2025
webdunia

कचोरी के लिए ड्राइवर ने रोकी थी ट्रेन, रेलवे ने किया सस्पेंड

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kachori
, गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022 (19:32 IST)
क्‍या कभी आपने ट्रेन के ड्राइवर को नाश्‍ते के लिए रेल को रोकते देखा या सुना है...जी हां, लेकिन यह सच है। राजस्‍थान के अलवर से ऐसा ही एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया है। यहां कचोरी के स्‍वाद का दीवाना लोको पायलट प्रतिदिन कचोरी के लिए रेल को रोकता था।

खबरों के अनुसार, भिवानी-अलवर-मथुरा पैसेंजर ट्रेन का लोको पायलट नाश्ते के लिए प्रतिदिन रेल को अलवर के दाउदपुर फाटक पर रोकता था। इस दौरान फाटक के दोनों तरफ जाम लगता और लोग परेशान होते थे। यह रेलवे फाटक खासा भीड़भाड़ वाला है।

इतना ही नहीं पायलेट को जब तक कचोरी नहीं मिलती तब तक वह ट्रेन को खड़ी रखता। बाद में लोगों ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। नाश्ता लेने के दौरान रेलवे फाटक के दोनों तरफ लोग खड़े रहते और फाटक खुलने का इंतजार करते, लेकिन रेलवे अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं रहता।

बाद में इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद विभाग के अधिकारी सकते में आए और लापरवाही बरतने वाले स्टेशन अधीक्षक, गेटमैन, लोको पायलेट, लोको असिस्टेंट को सस्पेंड कर दिया।

गौरतलब है कि ट्रेन के संचालन में समय का खास ध्यान रखा जाता है। किसी भी ट्रेन को स्टेशन अधीक्षक, स्टेशन मास्टर, लोको पायलट या रेलवे का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी एक मिनट भी अपनी मर्जी से नहीं रोक सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूक्रेन का दावा- रूस ने किए 30 से ज्यादा हमले, दोनों देशों के कई सैनिकों की भी गई जान