Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भूकंप प्रभावित म्यांमार का मददगार बना भारत, शुरू किया ऑपरेशन ब्रह्मा

Advertiesment
हमें फॉलो करें operation brahma

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 29 मार्च 2025 (12:21 IST)
Earthquake news in hindi : म्यांमार में शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप से भारी तबाही हुई। भूकंप के कारण कई इलाकों में इमारतें ढह गईं और व्यापक क्षति हुई है। देश में भूकंप की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,000 के पार पहुंच गई जबकि 2300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। भारत ने भूंकप प्रभावित म्यांमार की मदद के लिए ऑपरेशन ब्रह्मा शुरू किया है। ALSO READ: म्यांमार में भारी तबाही, 1,000 से ज्यादा की मौत, क्या ग्रहण और भूकंप के बीच है कोई कनेक्शन?
 
म्यांमार लंबे समय से चल रहे खूनी गृहयुद्ध की चपेट में है, और वहां पहले से ही एक बड़ा मानवीय संकट बना हुआ है। भूकंप के कारण म्यांमार में राहत एवं बचाव कार्यों को चलाना भी काफी मुश्किल हो रहा है। हालांकि भारत, रूस समेत कई देशों से राहत सामग्री पहुंचाई गई है। भूकंप से प्रभावित म्यांमार की मदद के लिए भारत ने ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत राहत सामग्री भेजी है। वायुसेना का विमान सी-130 जे करीब 15 टन राहत सामग्री लेकर यांगून पहुंच गया है।
 
भारत ने राहत सामग्री में क्या भेजा : भारत ने म्यांमार की मदद के लिए जो सामग्री भेजी है उसमें टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, खाने के लिए तैयार भोजन, वाटर प्यूरीफायर, हाइजीन किट, सोलर लैंप, जनरेटर सेट, आवश्यक दवाएं शामिल हैं। ALSO READ: चीख-पुकार, हिलती इमारतें, धुल का गुबार, हजारों के मरने की आशंका, भूकंप से तबाही की आंखों देखी
 
भारत ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर : थाईलैंड और म्यांमा में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद, भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को एक हेल्पलाइन नंबर जारी कर सभी भारतीय नागरिकों से आपातकालीन स्थिति में उससे संपर्क करने को कहा। दूतावास ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति के मामले में, थाईलैंड में भारतीय नागरिकों को आपातकालीन नंबर +66 618819218 पर संपर्क करने की सलाह दी जाती है। बैंकॉक स्थित भारतीय दूतावास और चियांग माई में स्थित वाणिज्य दूतावास के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। अब तक, किसी भी भारतीय नागरिक से जुड़ी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।
 
गौरतलब है कि शुक्रवार को म्यामांर, थाईलैंड के साथ ही भारत, बांग्लादेश और चीन में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। आज सुबह भी अफगानिस्तान में भूकंप का झटका महसूस किया गया। 
edited by : Nrapendra Gupta 
photo courtesy : Dr. S. Jaishankar X account 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: म्यांमार में फिर भूकंप का झटका, 24 घंटे में 15वीं हिली धरती