Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ीं, 3 थानों में दर्ज हुए मामले

Advertiesment
हमें फॉलो करें Live news in Hindi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 29 मार्च 2025 (22:50 IST)
Latest News Today Live Updates in Hindi:  महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बारे में आपत्तिनजक टिप्पणी करने के आरोप में ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ कुणाल कामरा के खिलाफ राज्य के विभिन्न हिस्सों में दर्ज मामलों को मुंबई के खार पुलिस थाने में स्थानांतरित कर दिया गया है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, जिस स्टूडियो में कामरा ने शिवसेना में विभाजन को लेकर शिंदे पर कटाक्ष करने और उन्हें ‘गद्दार’ बताने संबंधी वीडियो रिकॉर्ड किया था, वह खार में स्थित है। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने 23 मार्च की रात को स्टूडियो में तोड़फोड़ की थी।
 

10:46 PM, 29th Mar
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बारे में आपत्तिनजक टिप्पणी करने के आरोप में ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ कुणाल कामरा के खिलाफ राज्य के विभिन्न हिस्सों में दर्ज मामलों को मुंबई के खार पुलिस थाने में स्थानांतरित कर दिया गया है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, जिस स्टूडियो में कामरा ने शिवसेना में विभाजन को लेकर शिंदे पर कटाक्ष करने और उन्हें ‘गद्दार’ बताने संबंधी वीडियो रिकॉर्ड किया था, वह खार में स्थित है। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने 23 मार्च की रात को स्टूडियो में तोड़फोड़ की थी।
 
अधिकारी के अनुसार, “नासिक ग्रामीण, जलगांव और नासिक (नंदगांव) में पुलिस में दर्ज तीन मामलों को खार पुलिस थाने में स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर कामरा के खिलाफ पहले से ही मामला दर्ज है।” उन्होंने कहा कि नासिक ग्रामीण थाना क्षेत्र के मनमाड में शिवसेना नेता मयूर बोरसे की शिकायत पर कामरा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जबकि जलगांव में दर्ज मामला संजय दिगंबर भुजबल की शिकायत पर आधारित है, जो शिंदे नीत पार्टी की शहर इकाई के प्रमुख हैं।
 
अधिकारी ने बताया कि नासिक के नंदगांव में होटल व्यवसायी सुनील शंकर जाधव की शिकायत पर कामरा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी मामलों की सामूहिक रूप से जांच की जाएगी।”
 
मद्रास उच्च न्यायालय ने कामरा को शुक्रवार को इस शर्त पर अंतरिम जमानत दे दी थी कि उन्हें तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के वनूर में न्यायिक मजिस्ट्रेट की संतुष्टि के लिए बांड भरना होगा। कामरा ने दलील दी थी कि वे 2021 में मुंबई से तमिलनाडु चले गए थे और तब से “सामान्यत: उसी राज्य (तमिलनाडु) के निवासी हैं” तथा उन्हें मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तारी किए जाने की आशंका है।

01:13 PM, 29th Mar
सेना के नेतृत्व वाली सरकार की ओर से जारी एक बयान के अनुसार भूकंप के कारण अब तक 1,002 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 2,376 अन्य लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा 30 लोग लापता बताए जा रहे हैं। बयान में कहा गया है कि मृतकों की संख्या के बढ़ने की आशंका है तथा भूकंप से जुड़े विस्तृत आंकड़े अब भी एकत्र किए जा रहे हैं।

12:16 PM, 29th Mar
म्यांमार में 24 घंटे में 15वीं बार भूकंप का झटका महसूस किया गया। सुबह 11.54 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता 4.5 थी। 

10:52 AM, 29th Mar
म्यांमार में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 694 हुई, 1,670 घायल

10:00 AM, 29th Mar
-भारत से राहत सामग्री की पहली खेप म्यांमार के यांगून शहर पहुंची। 
-छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में 16 नक्सली मारे गये, 2 जवान घायल।

07:59 AM, 29th Mar
म्यामांर का मददगार बना भारत : AFS हिंडन से IAF सी 130 जे विमान पर लगभग 15 टन राहत सामग्री म्यांमार भेजी जा रही है, जिसमें टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, खाने के लिए तैयार भोजन, वाटर प्यूरीफायर, हाइजीन किट, सोलर लैंप, जनरेटर सेट, आवश्यक दवाएं शामिल हैं।

07:40 AM, 29th Mar
म्यांमार और पड़ोसी देश थाईलैंड में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप से इमारतें, एक पुल और एक बांध नष्ट हो गया। म्यांमार में कम से कम 144 लोगों की मौत हुई है। थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत के ढह जाने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई।
 
अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार सुबह 5.16 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इन झटकों की 4.7 तीव्रता मापी गई है।

07:39 AM, 29th Mar
webdunia
-2025 का पहला सूर्य ग्रहण आज, यह आंशिक सूर्य ग्रहण यूरोप, एशिया, अफ्रीका, उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका तथा आर्कटिक के कुछ क्षेत्रों में देखा जा सकेगा। भारत में यह नहीं दिखाई देगा क्योंकि इस दौरान चंद्रमा की छाया भारतीय उपमहाद्वीप तक नहीं पहुंचेगी।
-अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें स्मार्ट और अच्छा दोस्त बताया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई पुलिस के DCP सुधाकर पठारे की तेलंगाना में सड़क हादसे में मौत