यंगून। म्यांमार में सत्ता परिवर्तन के बाद से हिंसा का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। सैन्य शासन का विरोध कर रहे लोगों पर सुरक्षाबल सख्ती कर हैं। इसी तरह एक प्रदर्शन को दबाने का प्रयास कर रहे सुरक्षाकर्मी उस समय हैरान रह गए जब कार्रवाई का विरोध करते हुए एक निहत्थी नन ने मोर्चा संभाला।
अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि नन सिस्टर ऐन रोज नू तवांग सुरक्षाबलों के सामने घुटनों के बल बैठकर लोगों को न मारने की विनती कर रही हैं।
वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि नन को इस तरह बैठे देख सुरक्षाकर्मी भी हथियार छोड़ हाथ जोड़कर बैठ जाते हैं। नन सुरक्षाकर्मियों से महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा नहीं करने की अपील करती है। उसका कहना था कि इन लोगों को मारने से पहले मुझे गोली मारो।