Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोदी ने द. अफ्रीकी राष्ट्रपति रामफोसा को गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया

हमें फॉलो करें मोदी ने द. अफ्रीकी राष्ट्रपति रामफोसा को गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया
, रविवार, 2 दिसंबर 2018 (00:00 IST)
ब्यूनस आयर्स। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को यहां जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से मुलाकात की और उन्हें अगले वर्ष के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनने के लिए आमंत्रित किया। अगले वर्ष महात्मा गांधी की 150वीं जयंती भी है। दक्षिण अफ्रीकी नेता रामफोसा ने प्रधानमंत्री मोदी के इस आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।
 
 
मोदी ने बैठक के बाद ट्वीट किया कि (दक्षिण अफ्रीकी) राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से मिलकर खुशी हुई। ऐसे समय जब भारत महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है, 2019 गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रपति रामफोसा का मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत करना हमारे लिए सम्मान की बात है। दक्षिण अफ्रीका से बापू का करीबी संबंध जगजाहिर है।
 
उन्होंने कहा कि रामफोसा की भारत यात्रा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करेगी। मोदी ने ट्वीट किया कि राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा का आगामी दौरा, वह भी भारत के गणतंत्र दिवस के विशेष मौके पर, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच व्यापारिक तथा लोगों के बीच संबंधों को और मजबूत करेगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाक विदेश मंत्री को भारी पड़ी गुगली, सुषमा ने लगाई फटकार