Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोदी का यह रूप आपने पहले कभी नहीं देखा होगा, ट्रंप का हाथ पकड़कर तालियां ठोंकी

हमें फॉलो करें मोदी का यह रूप आपने पहले कभी नहीं देखा होगा, ट्रंप का हाथ पकड़कर तालियां ठोंकी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बिआरित्ज (फ्रांस)। आप भी इस तस्वीर को देखकर चौंक गए ना! भारत में कभी भी किसी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस मुखमुद्रा में कभी नहीं देखा होगा, जब वे खुलकर ठहाका लगा रहे हों। ऐसा क्या हुआ था कि हमेशा धीरगंभीर और आक्रामक से दिखने वाले मोदी को इस अंदाज में हंसना पड़ा और वह भी दुनिया के चौधरी कहे जाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ खास मुलाकात में...!
 
G7 Summit से अलग हटकर प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात हुई और इस मुलाकात में मोदी ने ट्रंप हाथ पकड़कर दबाते हुए जो ठहाका लगाया, उसे देखकर वहां मौजूद हरेक शख्स हंसे बगैर नहीं रह सका। सोशल मीडिया पर भी मोदी का यह ठहाका सुर्खियां बटोर रहा है।
webdunia
जानिए ठहाके की हकीकत : दरअसल, मोदी और ट्रंप की 40 मिनट की मुलाकात के बाद ये दोनों मीडिया से मुखातिब हुए तो मोदी ने हिन्दी में कहा, 'हम दोनों को बात करने दीजिए, जब जरूरत पड़ेगी तो आप तक जानकारी पहुंचा देंगे।' इस पर ट्रंप ने मजाकिया लहजे में कहा, 'दरअसल, मोदी बहुत अच्छी अंग्रेज़ी बोलते हैं... बस ये इंग्लिश में बात नहीं करना चाहते।' इस पर मोदी ने जमकर ठहाका लगाया...
 
ट्रंप का हाथ दबाकर बच्चों जैसी दी ताली : प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप के बीच बहुत खुलापन है। वे जब भी मिलते हैं तो बेहद खुशमिजाज अंदाज में ही मिलते हैं। जब मोदी की अंग्रेजी वाली बात आई तो मोदी जमकर हंसे बल्कि उन्होंने ट्रंप का हाथ भी अपने हाथ में लेकर दबा दिया। मीडिया ने अपना नजरिया निकाला कि मोदी ने ट्रंप की नस दबा दी। बात यहीं खत्म नहीं हुई, मोदी ट्रंप के हाथ पर ठीक उसी तरह लगातार तालियां ठोंकते रहे, जैसे बच्चे आपस में करते हैं।
 
मोदी ने ट्रंप को दोस्त बताया : प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को एक अच्छा दोस्त बताया। उन्होंने कहा कि मेरी उनके साथ 40 मिनट तक बैठक महत्वपूर्ण रही। दूसरी तरफ ट्रंप ने भी कहा कि मोदी के साथ यहां होना बहुत अच्छा है। कल रात हमने साथ-साथ डिनर किया और मैंने उनसे भारत के बारे में काफी कुछ सीखा। भारत एक मनोरम और खूबसूरत जगह है।
webdunia
ट्रंप के सामने इमरान खान डरे हुए थे : पिछले महीने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी अमेरिका यात्रा के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप से मिले थे। पूरी दुनिया ने देखा कि इमरान खान की कुर्सी और ट्रंप की कुर्सी के बीच लंबी दूरी थी। पूरे समय इमरान डरे-डरे और सहमे-सहमे बैठे रहे। ट्रंप का चेहरा बता रहा था कि वे खुश नहीं हैं, ठीक उसी तरह जब बिना बुलाए कोई मेहमान जबरन घर आ जाए...
 
आंखों में आंखें डालकर बात करते हैं मोदी : भारत का प्रधानमंत्री होना कोई मामूली बात नहीं है, वह भी लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बने मोदी के लिए। मोदी हमेशा खुले दिल से ट्रंप के गले मिलते हैं। यही नहीं, जब भी अंतरराष्ट्रीय मंच होता है, तब मोदी और ट्रंप बिलकुल नजदीक बैठते हैं और दोनों का व्यवहार बेहद दोस्ताना रहता है।

मोदी की ऐसी ही दोस्ती पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओमामा से भी थी। बस, दुनिया को समझ लेना चाहिए कि यही अंतर है भारत और पाकिस्तान में और उसकी हैसियत में...

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान की नापाक हरकत, सतलुज में छोड़ा जहरीला पानी