Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जी-7 सम्मेलन में शामिल होने के लिए मोदी फ्रांस रवाना, विश्व नेताओं से करेंगे मुलाकात

Advertiesment
हमें फॉलो करें Narendra Modi
, रविवार, 25 अगस्त 2019 (14:30 IST)
मनामा। फ्रांस के बिआरित्ज में आयोजित होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को यहां से रवाना हो गए। इस सम्मेलन में वे पर्यावरण के वैश्विक ज्वलंत मुद्दों, जलवायु और डिजिटल बदलाव पर बोलने के साथ ही विश्व नेताओं से मुलाकात करेंगे।
 
मोदी 3 देशों फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन की यात्रा के तीसरे पड़ाव बहरीन के मनामा में थे। उन्होंने 200 साल पुराने श्रीनाथजी मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ अपनी मनामा यात्रा संपन्न की। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली बहरीन यात्रा थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी।
 
फ्रांस के बिआरित्ज जाने के लिए जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विमान पर सवार हो रहे थे तो बहरीन के उपप्रधानमंत्री महामहिम मोहम्मद बिन मुबारक और महामहिम खालिद बिन अब्दुल्ला ने विशेष सद्भाव के साथ उन्हें विदाई दी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

40 हजार को पार कर सकता है सोना