Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इमरान की मौजूदगी में वैश्विक मंच पर पीएम नरेन्द्र मोदी का पाकिस्तान पर हमला

हमें फॉलो करें इमरान की मौजूदगी में वैश्विक मंच पर पीएम नरेन्द्र मोदी का पाकिस्तान पर हमला
, शुक्रवार, 14 जून 2019 (12:16 IST)
बिश्केक। एससीओ शिखर सम्मेलन में भारत के प्रधानंमत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पाकिस्तान पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि आतंकवाद इस समय बड़ी और वैश्विक समस्या बन चुका है। इसके लिए आतंकवाद का साथ देने वाले देश भी जिम्मेदार हैं।
 
एससीओ मंच का आतंकवाद के खिलाफ भरपूर इस्तेमाल करते हुए मोदी ने कहा कि समाज को आतंकवाद से मुक्त करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि श्रीलंका ने भी हाल ही में घिनौना रूप देखा है।

पाक प्रधानमंत्री इमरान खान की मौजूदगी में मोदी ने कहा कि आतंकवाद के ‍‍खिलाफ मानवतावादी ताकतों को एकजुट होना होगा। इसके लिए आतंकवाद को फंडिंग और सहयोग करने वाले जिम्मेदार हैं।  
 
उन्होंने कहा कि आधुनिक समय में बेहतर कनेक्टिविटी बहुत जरूरी है। वर्तमान समय में लोगों के बीच संपर्क बेहद अहम है। उन्होंने कहा कि बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली की जरूरत है।     

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पत्नी ने की शराब लाने में देरी, नाराज पति ने की पीट-पीटकर हत्या