Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नरेन्द्र मोदी दुनिया के सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री

हमें फॉलो करें नरेन्द्र मोदी दुनिया के सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री
यरूशलम , मंगलवार, 27 जून 2017 (20:44 IST)
यरूशलम। जाग जाइए : दुनिया के महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री आ रहे हैं...। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगामी इसराइल यात्रा को इसराइल के एक प्रमुख बिजनेस दैनिक में एक लेख में कुछ इस प्रकार से पेश किया गया है। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली इसराइल यात्रा होगी।
 
'बिजनेस दैनिक द मार्कर'  में इसके हिब्रू संस्करण में प्रकाशित एक लेख में भारत-इसराइल संबंधों पर चर्चा करते लिखा गया है कि इसराइलियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यहूदी राष्ट्र की यात्रा से काफी उम्मीदें लगा रखी थीं लेकिन उन्होंने बहुत अधिक कुछ नहीं किया जबकि मोदी 1.25 अरब आबादी के नेता हैं और उनकी व्यापक लोकप्रियता है। वह विश्व की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक का प्रतिनिधित्व करते हैं और वो काफी तव्वजो पाने के हकदार हैं।
 
अन्य स्थानीय समाचारपत्रों और न्यूज पोर्टल ने भी मोदी की तीन दिवसीय बहुप्रचारित यात्रा को काफी जगह दी है। 'द यरूशलम पोस्ट' ने तो मोदी विजिट पर अलग से एक लिंक तक बनाया है, जहां उसने भारत से संबंधित लेख डाले हैं। अधिकतर स्थानीय कमेंटेटर ने मोदी के रामल्लाह नहीं जाने पर काफी ध्यान दिया है और कहा है कि यह यात्रा केवल इसराइल के साथ भारत के संबंधों पर केंद्रित है।
 
अरूत्ज शेवा ने एक रिपोर्ट में लिखा है, अधिकतर विश्व नेताओं के विपरीत मोदी जो कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र पर राज  करते हैं, उन्होंने अपनी इसराइल यात्रा के दौरान परोक्ष रूप से रामल्लाह जाने से इनकार कर दिया है और वह फलस्तीनी  प्राधिकरण के प्रमुख महमूद अब्बास या पीए के किसी अन्य नेता से भी कोई मुलाकात नहीं करेंगे। पीए नेता की मई में  भारत यात्रा के दौरान मोदी ने अब्बास से मुलाकात की थी और वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों ने इसराइल यात्रा के दौरान  रामल्लाह में अब्बास के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की थी।
 
इसराइल के प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू ने पिछले रविवार को अपने भारतीय समकक्ष की इसराइल यात्रा का स्वागत किया था और साप्ताहिक कैबिनेट बैठक में इसे बेहद महत्वपूर्ण करार दिया था। उन्होंने कहा, अगले सप्ताह, भारतीय प्रधानमंत्री , मेरे दोस्त, नरेन्द्र मोदी इसराइल आएंगे। इसराइल की यह एक ऐतिहासिक यात्रा होगी। देश के 70 साल के अस्तित्व में कोई भारतीय प्रधानमंत्री इसराइल नहीं आया और यह यात्रा इसराइल की सैन्य, आथर्कि तथा राजनयिक मजबूती की अभिव्यक्ति है।  मोदी की चार जुलाई से शुरू होने वाली तीन दिवसीय यात्रा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 25 साल पूरे होने के अवसर पर हो रही है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दंगों में पुलिस से ज्यादा तेज है ट्‍विटर